सफेद रोशनी और हरा रंग... जमीन से 45000 फीट ऊपर दिख गए 'वो', पायलट्स के खुले रह गए मुंह

2 hours ago

Mysterious Object: ऐसा कई बार हो चुका है कि आसमान में UFO को लेकर खूब चर्चा हुई है. इसी कड़ी में  23 दिसंबर की रात बहामास के ऊपर 45,000 फीट की ऊंचाई पर फ्लोरिडा जाने वाली एक निजी फ्लाइट की क्रू ने आसमान में एक अजीब और चमकती हुई वस्तु को देखा. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लाइट में केवल दो पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट थे. वे एक खाली प्लेन को फोर्ट लॉडरडेल वापस ले जा रहे थे. इस दौरान मियामी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से एक संदेश मिलने के बाद उन्होंने यह रहस्यमयी नजारा देखा. 

असल में रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट कासांद्रा मार्टिन ने बताया कि उन्होंने रात के आसमान में सफेद रोशनी को हरे रंग में बदलते देखा. उन्होंने एनबीसी न्यूज को बताया कि यह रहस्यमय ऑब्जेक्ट लगभग 45 मिनट तक उनके प्लेन के साथ-साथ चलता रहा और फिर अचानक गायब हो गया. इसे UFO कहा जा रहा है. 

धीरे-धीरे हरे रंग में बदल गया

मार्टिन ने कहा कि शुरुआत में यह सफेद था और धीरे-धीरे हरे रंग में बदल गया. ऐसा लग रहा था जैसे उसके आसपास कोई इलेक्ट्रिक ऊर्जा हो. अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आवाज आई कि हमारे पास कोई अज्ञात वस्तु है. क्या आप इसे पहचान सकते हैं?' मैंने खिड़की से देखा और पायलट ने तीन ऑब्जेक्ट देखे. मैंने केवल एक देखा और तुरंत अपने फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की.

आसपास कोई इलेक्ट्रिक फील्ड?

उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपने फोन को जितना हो सकता था उतना ज़ूम किया और देखा कि ऑब्जेक्ट सफेद था. लेकिन फिर हल्के हरे रंग में बदल गया. ऐसा लग रहा था कि उसके आसपास कोई इलेक्ट्रिक फील्ड है. यह लगभग 45 मिनट तक हमारे साथ रहा और फिर गायब हो गया. हम 43-45 हजार फीट की ऊंचाई पर थे, और यह हमसे भी ऊंचा था.

मार्टिन ने कहा कि इस ऑब्जेक्ट की तेज गति और इधर उधर मूवमेंट इसे ड्रोन या वेदर बैलून होने की संभावना से बाहर कर देते हैं. यह इतना ऊंचा और असामान्य था कि इसे समझाना मुश्किल है.

उन्होंने कहा कि हम सभी हैरान थे. यह कुछ ऐसा था जिसे आप आसानी से समझा नहीं सकते. क्या यह थोड़ा डरावना था? हां क्योंकि हम बहुत ऊंचाई पर थे और जो हमने देखा वह हमसे भी ऊपर था. उसका रंग बदलना और तेजी से दिशा बदलना वाकई चिंताजनक था. यह घटना रहस्यमयी UFO के संभावित साक्ष्य के रूप में चर्चा में है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फोटो एआई

Read Full Article at Source