सोनाक्षी-जहीर की शादी पर विश्वास का विवादित बयान, बोले- आपकी श्रीलक्ष्मी...

6 hours ago
कवि कुमार विश्वास ने सोनाक्षी जहीर की शादी पर विवादित बयान दिया है. (फाइल फोटो) कवि कुमार विश्वास ने सोनाक्षी जहीर की शादी पर विवादित बयान दिया है. (फाइल फोटो)

Kumar Vishwas on Sonakshi Zaheer: कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर कटाक्ष कि ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : December 22, 2024, 13:12 IST

नई दिल्ली: कवि कुमार विश्वास अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं. कभी वह अपनी कविता के माध्यम से AAP प्रमुख को निशाना बनाते हैं. तो कभी किसी और नेता की चुटकी लेते हैं. हालांकि कई बार इस कारण वह विवाद में भी घिर जाते हैं. हाल ही में उन्होंने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर विवादित बयान दिया है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कवि कुमार विश्वास मंच से कविता पढ़ रहे थे. तभी उन्होंने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ”अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. भगवान राम के भाईयों और माता सीता के बहनों का नाम याद कराइये. एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाए उनकी तालियां उठे.”

कवि कुमार विश्वास मानते है कि सोनाक्षी सिन्हा-जहीर का प्रेम विवाह “लव-जेहाद” है

उन्होने #मेरठ में शत्रुघन सिन्हा फैमिली पर सार्वजनिक कटाक्ष करते हुए कहा-

“अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकर आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये” pic.twitter.com/AmLWXPkg1Q

— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 22, 2024

दावा वीडियो मेरठ महोत्सव का
कवि कुमार विश्वास ने आगे कहा, ”कहीं ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकर आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.” दावा किया जा रहा है कि कुमार विश्वास ने यह बयान मेरठ महोत्सव में दिया है, विक्टोरिया पार्क में आयोजित कवि सम्मेलन में लाइट, साउंड, आतिशबाजी और दर्शकों के शोर के बीच मंच पर पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने मेरठ के लोगों को राम राम की.

उन्होंने कहा कि 44 मुल्कों में घूम आया और कहता हूं म्हारा मेरठ. उन्होंने पढ़ा, लोग कहते हैं महंगा हूं सबसे मगर, कितना सस्ता बिका हूं तुम्हारे बिना, मुझको दुनिया ने पाया तुम्हारे बिना, मैं जियूंगा भी कैसे तुम्हारे बिना. इस पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं.

Tags: Kumar vishwas, Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha

FIRST PUBLISHED :

December 22, 2024, 12:38 IST

Read Full Article at Source