Last Updated:April 05, 2025, 06:31 IST
Haryana Nuh Unique Muslim Marriage: हरियाणा के नूंह जिले में इरफान खान ने हेलिकॉप्टर में अपनी दुल्हन अबाना खान को लाया, 10 मिनट के सफर पर 7.5 लाख रुपये खर्च किए. दहेज में SUV और 3 लाख रुपये नगद मिले.

फरीदाबाद से यह बारात आई थी.
हाइलाइट्स
इरफान खान ने हेलिकॉप्टर में दुल्हन को लाया.10 मिनट के सफर पर 7.5 लाख रुपये खर्च किए.दहेज में SUV और 3 लाख रुपये नगद मिले.मेवात. हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में दूल्हा हेलिकॉप्टर में दुल्हन को लेने पहुंचा. हेलिकॉप्टर में दुल्हन को घर तक ले जाने में सिर्फ 10 मिनट लगे. जैसे ही हेलिकॉप्टर कस्बे में पहुंचा, उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. दूल्हे के परिजनों ने 6.5 लाख में हेलिकॉप्टर बुक किया था और 1 लाख रुपए परमिशन में लग गए. सब कुछ मिलाकर 7.5 लाख रुपए का खर्चा हुआ है.
दूल्हे इरफान खान ने बताया कि उनके दादा ने कहा था कि मेरे पोते की शादी धूमधाम से करना, जिसे जमाना याद करे. दादा की खुशी के लिए ये सब कुछ किया है. उन्होंने कहा कि दादा की बात पूरी करने और अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए यह तरीका चुना.
दादा की इच्छा को किया पूरा
फरीदाबाद के गांव बड़खल निवासी सब्बीर खान ने बताया कि बेटे का मन था कि वह अपने दादा की इच्छा पूरी करने अपनी बारात हेलिकॉप्टर से लेकर पहुंचे. इसके बाोंद उन्होंने बेटे की खुशी के लिए हेलिकॉप्टर बुक कर दिया. यह शादी 4 अप्रैल शुक्रवार को हुई है.गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कस्बा पिनगवां के नूर नगर के रहने वाले इलयास की बेटी अबाना खान का रिश्ता इरफान खान से तय हुआ था. इरफान खान की इच्छा थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लाएगा. इसके लिए पिता ने प्रशासन से अनुमति ली. इसके बाद एक कंपनी से किराए पर हेलिकॉप्टर मंगाया. हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए दोनों गांव में हेलीपैड बनाए गए.
हेलिकॉप्टर देखने के लिए गांव उमड़ पड़ा.
ग्रामीणों ने घेर लिया हेलिकॉप्टर
इरफान खान अपनी दुल्हन को लेने शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे पिनगवां कस्बा पहुंचा. कस्बे में हेलिकॉप्टर आने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शाम करीब 5 बजे दुल्हन को लेकर हेलिकॉप्टर ने पिनगवां कस्बे से उड़ान भरी और महज 10 मिनट में बड़खल फरीदाबाद में लैंड कर गया. पिनगवां से बड़खल गांव की हवाई दूरी 25 किलोमीटर है. बस में करीब ढाई घंटा लगता है.
नूंह में हुई शादी की खासी चर्चा है.
देहज में कैश और गाड़ी गिफ्ट की
दूल्हे के पिता सब्बीर खान ने बताया कि उनका बेटा एलएलबी का छात्र है, जबकि लड़की ने 10वीं कक्षा पास की है. उन्होंने बताया कि जो दुल्हन बनकर उनके घर में आई है, वो उन्हें अपनी बेटी की तरह रखेंगे. दुल्हन के चचेरे भाई अनवर खान ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी हुई है. उनकी लाडली बहन उड़नखटोले से ससुराल गई है. मायके वालों ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन के लिए एक एक्सयूवी महिंद्रा और 3 लाख रुपए नगद और काफी सारे जेवरात दहेज में दिए हैं.
Location :
Nuh,Mewat,Haryana
First Published :
April 05, 2025, 06:31 IST