#Boycott Turkey India Pakistan Tension: युद्ध और प्राकतिक आपदा पूरा में देश एक हो जाता है. यही माहौल पूरे देश में है. पाकिस्तान ने पहलगाम में 26 भारतीयों का धर्म पूछकर नरसंहार कराया तो सेना (Army) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया. राष्ट्रवाद की इस लहर में 140 करोड़ हिंदुस्तानी भारत के दुश्मनों को अपने-अपने अंदाज में जवाब दे रहे है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के हमदर्द तुर्किये और चीन को भारतीय कारोबारी एक स्टैंड लेकर जवाब दे रहे हैं.
इक्सिगो (Ixigo) के सीईओ आलोक बाजपेयी ने अपने ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल पर तुर्की, चीन और अजरबैजान की सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग सर्विस रद्दा करने का ऐलान कर दिया. बाजपेई ने कहा, 'बस बहुत हो गया! खून और बुकिंग एक साथ नहीं बह सकते'. यह फैसला भारत की ट्रैवल कंपनियों, ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) और कॉक्स एंड किंग्स (Cox & Kings) द्वारा भारत-पाकिस्तान संघर्ष (India Pakistan Tension) के बीच तुर्की और अजरबैजान के भारत विरोधी रुख के बीच इसी तरह के कदम की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया है.
तुर्की के गेस्ट भी BAN!
ईज़माईट्रिप ने सैलानियों को इन दोनों देशों की यात्रा केवल बहुत जरूरी होने पर ही जाने की सलाह दी है. वहीं कॉक्स एंड किंग्स ने अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्की के लिए सभी नई यात्रा पेशकशों को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. दो दिन पहले, गोवा में लग्जरी वेकेशन रेंटल गोवा विला और वैश्विक स्तर पर काम कर रहे भारतीय ट्रैवल और आवास ब्रांड गो होमस्टे ने भी तुर्की के ग्राहकों के लिए अपनी सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया था.