Last Updated:July 01, 2025, 08:42 IST
Indian Railways- ब्रह्मपुत्र मेल में सफर कर रही एक यात्रा ब्लॉगर लुटेरों का शिकार हुई है. यह घटना तब हुई जब ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन (एनजेपी) स्टेशन पर रुकी थी.

सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
ब्रह्मपुत्र मेल में लूटपाट की घटनानई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी ट्रेनतकिए के नीचे रखा आईफोन ले गयानई दिल्ली. नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ब्रह्मपुत्र मेल में लूटपाट की घटना सामने आयी है. 2 एसी कोच में एक यात्रा ब्लॉगर लुटेरों का शिकार हुई है. यह घटना तब हुई जब ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन (एनजेपी) स्टेशन पर रुकी थी. ब्लागर के अनुसार ट्रेन में उसके अलावा अन्य यात्री भी शिकार हुए हैं. आरोपी ने इसकी शिकायत की है.
यात्रा ब्लॉगर देवरानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऊपरी बर्थ पर बैठा एक यात्री उनके पास आया और उनसे सीट नंबर के बारे में बात करने लगा. बातचीत के दौरान उसने उन पर कुछ नशीला पदार्थ स्प्रे कर दिया. इसके बाद मुझे कुछ समझ नहीं आया और अचानक मैं बेहोश हो गई. उसने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर एक अनजान व्यक्ति 2एसी कोच में घुसा. उसने कुछ नशीला पदार्थ स्प्रे किया, जिससे वह और एक अन्य यात्री बेहोश हो गए. जब उनकी आंख खुली, तो उनका आईफोन 15 प्रो मैक्स गायब था.
X पर की शिकायत
उन्होंने बताया कि फर्स्ट क्लास एसी का टिकट लेने की कोशिश की थी, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थी. इसलिए ब्रह्मपुत्र मेल में 2एसी कोच की टिकट बुक की. मुझे लगा कि यह कोच पूरी तरह सुरक्षित है. ट्रेन जब न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रुकी, मैं सो रही थी. मेरा फोन चार्ज होने के लिए तकिए के नीचे रखा था. देवरानी ने अपने फोन की लोकेशन को “फाइंड माय डिवाइस” ऐप से ट्रैक किया. पता चला कि उनका फोन पश्चिम बंगाल के मालदा में है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पश्चिम बंगाल पुलिस (@WBPolice) और मालदा पुलिस (@malda_police ) को टैग करके तुरंत कार्रवाई की मााग की. फोन की लाइव लोकेशन उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने उनकी कोई मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि रेलवे और पुलिस की लापरवाही ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया.
घटना होने के बाद तुरंत करना चाहिए शिकायत
यात्रियों को अपने कीमती सामान, जैसे फोन और लैपटॉप, को सुरक्षित रखना चाहिए. सोते समय सामान को तकिए के नीचे रखने की बजाय लॉक करने वाले बैग में रखें. अनजान लोगों से बातचीत में सतर्क रहें और अगर कोई संदिग्ध व्यवहार दिखे, तो तुरंत टीटीई या आरपीएफ को बताएं. बिना टिकट वाले लोगों को कोच में घुसने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi