Last Updated:May 02, 2025, 13:25 IST
Solar car: राजकोट के आईटीआई छात्रों ने सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाई, जिससे ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला. इस नवाचार से 14 छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही कार कंपनियों से नौकरी के प्र...और पढ़ें

सौर ऊर्जा से चलने वाली कार
राजकोट के आईटीआई छात्रों ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जो अक्सर फिल्मों में ही देखने को मिलता है. 10वीं और 12वीं के छात्रों ने मिलकर एक सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार की है. इस अनोखी पहल का मकसद था पर्यावरण की रक्षा करना, ईंधन की बचत करना और लोगों का ध्यान नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ खींचना.
बिना डिग्री, मिल गई नौकरी
अब सोचिए, अगर कोई स्टूडेंट पढ़ाई के बीच में ही ऐसी तकनीक विकसित करे, तो उसकी मेहनत का क्या फल मिलेगा? राजकोट आईटीआई के 18 छात्रों ने इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया और उनमें से 14 को पढ़ाई खत्म होने से पहले ही जॉब के ऑफर मिल गए. कई बड़ी कार कंपनियों ने इन छात्रों की तारीफ की और उनसे मिलने खुद आईटीआई पहुंचीं.
छात्र बोले: मेहनत का मिला इनाम
आईटीआई के छात्र प्रदीप परमार ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया, “मैंने अभी तक सिर्फ 10वीं तक की पढ़ाई की है और फिलहाल आईटीआई में पढ़ रहा हूं. इस दौरान मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सोलर इलेक्ट्रिक कार तैयार की है. हमें हमारे प्रिंसिपल से भी बहुत सपोर्ट मिला.” उन्होंने आगे कहा, “कई कार कंपनियों ने हमारी कार को देखा और हमसे काफी प्रभावित हुए. कई कंपनियों ने तो हमें तुरंत नौकरी का ऑफर दे दिया. अब मेरा सपना है कि मैं एक इलेक्ट्रिक कार तकनीशियन बनूं.”
राजकोट आईटीआई की बड़ी पहचान
राजकोट की यह आईटीआई सौराष्ट्र की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मानी जाती है. यहां 30 से ज्यादा तकनीकी कोर्स कराए जाते हैं, जिनकी अवधि एक से दो साल तक होती है. इस आईटीआई के प्रिंसिपल सागर रादडिया ने बताया, “हर साल हमारे छात्र कुछ नया कर दिखाते हैं. इस बार सोलर इलेक्ट्रिक कार बनाकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है. इसके चलते कई कंपनियों ने खुद आकर छात्रों को जॉब ऑफर दिए.”
नए भारत की नई ऊर्जा
राजकोट आईटीआई के छात्रों की इस पहल ने ये साफ कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो उम्र या डिग्री कोई मायने नहीं रखती. ये छात्र देश को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ा चुके हैं. अब यह उम्मीद की जा रही है कि इनकी बनाई सोलर कार भविष्य में आम लोगों के लिए भी सुलभ और उपयोगी बन सकेगी.