10वीं में 93.5%, UPSC में 9वीं रैंक लाकर बनीं IAS Officer, अब संभाल रहीं ये पद

6 days ago

Last Updated:April 03, 2025, 14:36 IST

IAS UPSC Success Story: एक महिला IAS अधिकारी ने अपने पिता की तरह ही सिविल सेवा में कदम रखा, जिससे उनके पिता को अपार गर्व और खुशी मिली है. इसके लिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की हैं.

10वीं में 93.5%, UPSC में 9वीं रैंक लाकर बनीं IAS Officer, अब संभाल रहीं ये पद

UPSC IAS Success Story: यूपीएससी में हासिल की 9वीं रैंक

IAS Success Story: कहा जाता है कि अगर बच्चे पिता की राह पर चल दें, तो एक पिता के लिए उससे बढ़कर कोई खुशी नहीं होती है. ऐसी ही कहानी एक महिला IAS Officer की है, जिन्होंने अपने पिता की तरह ही सिविल सर्विसेज ज्वाइन किया है. वह अपने दो प्रयासों में असफल होने के बावजूद भी हार नहीं मानी और तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम गुंजन द्विवेदी (IAS Gunjan Dwivedi) है.

UPSC में हासिल की 9वीं रैंक
गुंजन हमेशा से एक प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ICSE बोर्ड से पूरी की और कक्षा 10वीं में 93.5% और कक्षा 12 में 87.6% अंक प्राप्त किए हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हैं. उन्हें ग्रेजुएशन में 71.5% अंक मिले. यही विषय आगे चलकर यूपीएससी में उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट भी बना और वह यूपी में 9वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रही हैं.

पिता से मिला मार्गदर्शन 
IAS गुंजन के पिता एक रिटायर्ड ऑफिसर हैं, जो उनके आदर्श रहे हैं. उनके पिता ने उन्हें हमेशा मार्गदर्शन किया और प्रेरित किया है. उनकी मां और उनके भाई ने हमेशा यह कोशिश करते थे कि हर परिस्थिति में वह खुश रहें. इसके अलावा उनकी बहन सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में एक कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं.

तीसरी बार में क्रैक किया UPSC
यूपीएससी की राह गुंजन के लिए आसान नहीं थी. उन्होंने अपने पहले दो प्रयासों में वह प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं हैं. असफलताओं से सीखकर उन्होंने अपनी रणनीति बदली और आखिरकार तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. उनकी कहानी उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा है, जो इस कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

संभाल रही हैं ये पद
गुंजन वर्ष 2019 बैच के यूपी कैडर की IAS Officer हैं. वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वह देवरिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थीं.

ये भी पढ़ें…

First Published :

April 03, 2025, 14:36 IST

10वीं में 93.5%, UPSC में 9वीं रैंक लाकर बनीं IAS Officer, अब संभाल रहीं ये पद

Read Full Article at Source