11 दिन तपस्या के बाद श्री वेंकटेश्वर के दर्शन करूंगा, पवन कल्याण ने खाई कसम

3 hours ago

अमरावती. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शनिवार को कहा कि वह प्रसाद के रूप में बांटे जाने वाले तिरुपति के लड्डूओं में जानवरों की चर्बी की मिलावट की घटना सामने आने के बाद भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे.

एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में आए कल्याण ने कहा कि वह गुंटूर जिले के नंबुरु में श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में रविवार से अनुष्ठानिक तपस्या शुरू करेंगे. उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, “11 दिन की तपस्या के बाद, मैं तिरुमला श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करूंगा.”

उन्होंने अराध्य से पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा किए गए कथित पापों का प्रायश्चित करने के लिए अनुष्ठानिक शुद्धिकरण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. जनसेना के संस्थापक कल्याण ने आश्चर्य जताया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कर्मचारी और बोर्ड के सदस्य इन कथित अनियमितताओं से कैसे अनजान रह सकते हैं. टीटीडी पर आधिकारिक रूप से तिरुपति में स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर की देख रेख की जिम्मेदारी है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की हालिया बैठक में दावा किया कि पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को भी नहीं छोड़ा और प्रतिद्ध तिरुपति लड्डुओं को बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया. नायडू के आरोपों से पूरे देश के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है.

Tags: Andhra Pradesh, Pawan Kalyan, Tirupati balaji

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 23:49 IST

Read Full Article at Source