अभी मत निकालिए रजाई-कंबल, चल रही लू, भीषण गर्मी से स्कूलों की टाइमिंग बदली

2 hours ago

गुवाहाटी. असम में इस वक्त अचानक से मौसम में भारी बदलाव देखा गया है और राज्य के कई इलाकों में भीषण लू चल रही है. राज्य के डिब्रूगढ़, कामरूप, सोनितपुर, कछार और अन्य जिलों में भीषण गर्मी के बीच स्कूलों के समय में बदलाव के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. एक आदेश में कहा गया है कि ‘स्कूल का समय जल्दी शुरू हो सकता है और उसी के मुताबिक खत्म हो सकता है. कक्षाएं सुबह 8 बजे से शुरू हो सकती हैं.’ इसे देखते हुए साफ है कि अभी लोगों को सर्दी के मौसम के लिए लंबा इंतजार करना होगा. लोगों को अपने दीवान से रजाई, कंबल निकालने में जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है.

असम सरकार की ओर से जारी एक सर्कुलर में शनिवार से डिब्रूगढ़, सोनितपुर, कामरूप और अन्य जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा की गई है. इन जिलों में चल रही भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. स्कूल निरीक्षक सह जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, डिब्रूगढ़ के हस्ताक्षर वाले एक आदेश में कहा गया है कि स्कूलों को अगली सूचना तक भीषण गर्मी के असर से निपटने के लिए” दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसके बारे में एक आदेश को भी शेयर किया. इस आदेश में कहा गया है कि डिब्रूगढ़ जिले के निजी/राजकीय/केंद्रीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों को जिले में चल रही भीषण गर्मी के कारण अगली सूचना तक गर्मी के असर से निपटने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. आदेश में कहा गया है कि:
1. स्कूल का समय जल्दी शुरू हो सकता है और उसी के अनुसार समाप्त हो सकती है. कक्षाएं सुबह 8 बजे से शुरू हो सकती हैं.
2. छात्रों को सलाह दी जा सकती है कि वे वेस्टकोट या टाई न पहनें और अगर उन्हें जूते में असहजता महसूस हो तो वे सैंडल पहन सकते हैं.

तिरुपति के लड्डू में पशु चर्बी, लेकिन इस घी ब्रांड की बल्ले-बल्ले, सरकार ने जारी कर दिया आदेश

3. स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पंखे चालू हों और सभी कक्षाओं में उचित वेंटिलेशन हो. बिजली कटौती की स्थिति में, वैकल्पिक बिजली बैकअप की व्यवस्था की जानी चाहिए.

Tags: Assam, Assam news, Latest weather news, Weather news

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 22:25 IST

Read Full Article at Source