बर्थडे मनाकर लौटा पर नाबालिग प्रेमिका के पास फिर वापस आ गया, मालूम न था कि...

3 hours ago

हाइलाइट्स

गेर के गंगटा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में 18 सितम्बर को हुई थी हत्या. किशन शर्मा की हत्या के मामले में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार. हत्या में शामिल 5 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी.

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में गंगटा थाना क्षेत्र 18 सितम्बर को किशन कुमार शर्मा की हुई हत्या मामले का उद्भेदन मुंगेर पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मर्डर के इस केस में 5 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी, लेकिन जिस तरह से मर्डर जिस तरह से किया गया वह बड़ा ही हैरान करने वाला है.

बता दें कि हत्या की घटना के संबंध में मृत युवक की मां मुन्नी देवी के बयान पर 8 नामजद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्या मामले में जमघट निवासी रामप्रवेश सिंह की पत्नी सरिता देवी के अलावा शव को छिपाने में सहयोग करने वाले 2 ग्रामीण जमघट निवासी संजय पंडित और बनौली निवासी भवेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.

प्रेम-प्रसंग में हुई थी किशन की हत्या
इस मामले जानकारी देते हुए खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि किशन शर्मा की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. घटना की रात किशन कुमार पड़ोस में बर्थडे पार्टी मना कर घर लौटने के बाद फिर पड़ोस स्थित अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने चला गया था. इसी दौरान नाबालिग लड़की के परिजनों ने किशन को देख लिया और गुस्सा हो गए. इसके बाद परिजनों ने मिलकर किशन की हत्या कर दी और शव को छिपा दिया.

लड़की के परिजनों ने किशन को मारा
बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने अन्य लोगों के सहयोग से किशन की हत्या दुपट्टा से गला दबा कर की थी. हत्या करने के बाद शव को गांव के बाहर स्थित बगीचा में ले जाकर छिपा दिया. इस घटना के दूसरे दिन बगीचा से किशन शर्मा का शव बरामद हुआ था. गिरफ्तार सरिता देवी ने कबूल किया कि उन लोगों ने मिल कर किशन की हत्या की थी और संजय पंडित और भवेश कुमार ने शव को छिपाने में सहयोग किया था.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Love affair, Lovers murder, Munger news, Shocking news

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 21:48 IST

Read Full Article at Source