12 लड़कियां, 53 पुरुष... फार्म हाउस से आ रही थी आवाज, पुलिस के आते ही खुला राज

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 12:19 IST

तेलंगाना के एक पॉश इलाके के फार्महाउस से 65 लोग पकड़े गए हैं, जिनमें 12 लड़कियां 53 पुरुष थे. पुलिस ने बताया कि इसमें कनाडा से आया एक कॉलेज का छात्र मुख्य है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

12 लड़कियां, 53 पुरुष... फार्म हाउस से आ रही थी आवाज, पुलिस के आते ही खुला राजतेलंगाना में 53 लोगों के साथ पकड़ी गई 123 लड़कियां. फॉर्म हाउस में चल रही थी पार्टी.

तेलंगाना के एक पॉश इलाके के फॉर्म हाउस में पुलिस की रेड 65 लोग पकड़े गए हैं. इसमें 12 लड़कियां, 22 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों की शिकायत के बाद फॉर्म हाउस में रेड मारी गई. पुलिस को उस जगह से आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं, जिनमें शराब की बोतलें और गांजा शामिल है. पुलिस ने सबको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है मुख्य आरोपी का कनाडा से कनेक्शन है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के मोइनाबाद कस्बे में एक फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ. इसमें कम से कम 65 लोगों को हिरासत में लिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, ओक्स फार्महाउस पर छापा राजेंद्रनगर स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) पुलिस द्वारा तब मारा गया जब उन्हें एक पार्टी के बारे में सूचना मिली, जहां अवैध नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियां चल रही थीं.

1200 और 2800 का राज

पुलिस ने बताया कि टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां कुल 65 लोग मिले, जिनमें 22 नाबालिग भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि पार्टी में 12 लड़कियां थीं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सभी लोग नशे में थे. पार्टी का प्रचार एक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए किया गया था. जिसे कथित तौर पर हैदराबाद के एक डीजे द्वारा चलाया जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के प्रवेश पास सिंगल्स के लिए 1,600 रुपये और कपल्स के लिए 2,800 रुपये की दर से बेचे गए थे. पुलिस ने सभी का ब्लड टेस्ट कराया जिससे लोगों के नशे होने का पता चला.

कनाडा रिटर्न का पार्टी

पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया कि पार्टी के होस्ट की पहचान ईशान के रूप में हुई है. वह एक प्राइवेट कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र है. वह 2024 में कनाडा से भारत आया था. उस पर नशीले पदार्थों का रोजाना सेवन करने का संदेह है. उसके पिता वर्तमान में कनाडा में रहते हैं. अधिकारियों ने फार्महाउस परिसर से विदेशी शराब की 10 बोतलें भी जब्त कीं. पुलिस ने एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किए हैं.

अगस्त में भी हुआ था पार्टी का खुलासा

इस वर्ष अगस्त में, तेलंगाना पुलिस की विशेष इकाई, एलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एन्फोर्समेंट (ईगल) ने हैदराबाद में एक रेव पार्टी पर छापा मारा और एक टेक्निकल एक्सपर्ट और एक हाउस वाइफ सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 20 ग्राम कोकीन, आठ एक्स्टसी गोलियां (20 ग्राम) और तीन ग्राम एमडीएमए जब्त किया.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

October 06, 2025, 12:19 IST

homenation

12 लड़कियां, 53 पुरुष... फार्म हाउस से आ रही थी आवाज, पुलिस के आते ही खुला राज

Read Full Article at Source