120 की स्‍पीड से कार भगा रहे थे युवक, अचानक घटी ऐसी घटना, बोले- जय भोलेनाथ...

4 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 13:16 IST

Vadodara Car Accident: गुजरात के वडोदरा में होली की रात नशे में धुत दो युवकों ने 120 की रफ्तार से कार चलाते हुए चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. आरोपी रक्षित चौरसिया और निमित चौहान गिरफ्तार...और पढ़ें

120 की स्‍पीड से कार भगा रहे थे युवक, अचानक घटी ऐसी घटना, बोले- जय भोलेनाथ...

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Screengrab)

नई दिल्‍ली. गुजरात के वडोदरा में होली की रात एक ऐसा वाक्‍या सामने आया, जिसने पुलिस ही नहीं वहां मौजूद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. नशे में धुत दो युवक 120 की रफ्तार से सड़क पर काम भगा रहे थे. तभी इन युवकों ने कार से चार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्‍य अस्‍पताल पहुंच गए. इस वक्‍त दुर्घटनास्थल का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद कार से बाहर निकलते हुए नशे में धुत एक चालक को “एक और राउंड” चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. कुछ सेकंड बाद वो ओम नमः: शिवाय का जाप करने लगा. आसपास खड़े लोग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे और घायल लोग जमीन पर पड़े हुए थे.

यह हादसा गुरुवार रात करीब करीलीबाग इलाके में हुआ. चालक की पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है और वडोदरा के एक विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रहा है. मामले में दूसरे आरोपी कार का मालिक है और हादसे के वक्त चौरसिया के साथ वाली सीट पर बैठा हुआ था. दोनों युवकों को अरेस्‍ट कर लिया गया है. कार मालिक की पहचान वडोदरा निवासी निमित चौहान के रूप में हुई है. दोनों एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में क्‍लासमेट हैं.

एक राउंड और चिल्‍लाने लगा शख्‍स
हादसे के वीडियो में काले रंग की टी-शर्ट में आरोपी को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. इसके बाद वह हवा में अपने हाथ उछालते हुए “एक और राउंड” चिल्लाने लगता है और सड़क पर चलते हुए भी यही करता रहता है. कुछ सेकंड बाद वह “ओम नमः शिवाय” का जाप करने लगता है. इस दौरान निमित चौहान वहां से भाग निकलता है.

120KM/H की थी रफ्तार
बताया गया कि चौरसिया 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से कार चला रहा था. उसने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें हेमानी पटेल नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जो अपनी नाबालिग बेटी के साथ होली के रंग खरीदने गई थी. राहगीरों ने इस शराबी यात्र को मौके पर ही पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया.

Location :

Vadodara,Gujarat

First Published :

March 14, 2025, 13:16 IST

homenation

120 की स्‍पीड से कार भगा रहे थे युवक, अचानक घटी ऐसी घटना, बोले- जय भोलेनाथ...

Read Full Article at Source