14 द‍िन की और जेल... शराब घोटाले केस की फाइल जैसे ही जज के पास आई, कहा...

1 month ago

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली शराब घोटाले केस जैसे ही सुनवाई के ल‍िए आया तो कोर्ट रूम से आवाज लगी. अरव‍िंद केजरीवाल, मनीष स‍िसोद‍िया और के कव‍िता समेत अन्‍य आरोपी हाज‍िर हो. इसके बाद कोर्ट रूम में लगे टीवी पर त‍िहाड़ जेल में मौजूद तीनों आरोपी पेश हुए. कोर्ट रूम में मौजूद ने हाज‍िर लगाते ही केजरीवाल, स‍िसोद‍िया और कव‍िता को देखकर प्रवर्तन न‍िदेशालय वाले केस में न्‍याय‍िक ह‍िरासत अवध‍ि 14 द‍िनों के ल‍िए बढ़ा दी.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी मामले में भी केजरीवाल, के. कविता, मनीष सिसोदिया समेत दूसरे आरोपियों की न्यायिक हिरासत 13 अगस्त तक बढ़ा दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई 9 अगस्त तक) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी; 13 अगस्त तक) दोनों द्वारा की जा रही जांच पर लागू होगा है. जबकि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की कविता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में हिरासत में हैं.

केजरीवाल ने ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत म‍िली, लेकिन उनके खिलाफ सीबीआई के मामले के कारण हिरासत में हैं. केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई यानी आज समाप्त हो रही थी.

सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और 29 मार्च को ईडी ने हिरासत में ले लिया था. दूसरी ओर, कविता को 15 मार्च, 2024 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 21 मार्च को एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया, जिन्होंने नौ समन जारी किए थे. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार आप के राष्ट्रीय संयोजक को अंतरिम जमानत दी थी; जमानत, जो सशर्त भी थी, इसलिए दी गई थी ताकि वह उस समय हो रहे लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार कर सकें.

केजरीवाल, जो मौजूदा मुख्यमंत्री के रूप में गिरफ्तार होने वाले पहले व्यक्ति हैं और जो अभी भी पद पर बने हुए हैं, ने शीर्ष अदालत के निर्देशानुसार 1 जून को आत्मसमर्पण कर दिया. 12 जुलाई को उन्हें दूसरी बार अंतरिम जमानत मिली, लेकिन वे अभी भी सलाखों के पीछे हैं. सीबीआई ने अपने पांचवें और अंतिम आरोपपत्र में उन्हें कथित आबकारी नीति घोटाले में ‘सूत्रधार’ कहा है.

केजरीवाल और आप दोनों ने बार-बार इन आरोपों को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताकर खारिज किया है.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi liquor scam, Manish sisodia

FIRST PUBLISHED :

July 31, 2024, 18:57 IST

Read Full Article at Source