15 मिनट में चोरों ने 20 लाख के गहने उड़ा लिए, मालकिन जागरण में गई थी

6 days ago

Last Updated:March 21, 2025, 09:37 IST

झज्जर-बहादुरगढ़ में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. हाल ही में सेक्टर 7 में 20 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद चोरी हुए. घटना सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

15 मिनट में चोरों ने 20 लाख के गहने उड़ा लिए, मालकिन जागरण में गई थी

हरियाणा के झज्जर में चोर घर से आभूषण और 40 हजार रुपये ले गए.

हाइलाइट्स

बहादुरगढ़ में 20 लाख के गहने और 40 हजार नकद चोरी.घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने मामला दर्ज किया.परिवार जागरण में था, चोरों ने 15 मिनट में वारदात की.

बहादुरगढ़. हरियाणा के झज्जर-बहादुरगढ़ में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में चोरों ने बहादुरगढ़ के सेक्टर 7 में एक घर को निशाना बनाया. चोर यहां से करीब 20 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपये नकद चोरी करके ले गए. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के समय परिवार सोनीपत में एक जागरण कार्यक्रम में गया हुआ था. रात के समय हथियारबंद चोरों ने इस वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम दिया और करीब 15 मिनट में ही पूरे घर की तलाशी लेकर चोरी करने में सफल हो गए.

जानकारी के अनुसार, हथियारबंद चोर सुबह करीब 4 बजकर 44 मिनट पर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 15 मिनट में पूरे घर की तलाशी ले ली. चोर अपने साथ करीब 20 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण और 40 हजार रुपये नकद ले गए. सीसीटीवी फुटेज में 2 चोर घर के अंदर दाखिल होते दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक का चेहरा साफ नजर आ रहा है.

मकान मालकिन अनीता देवी ने बताया कि वह अपने दोनों बेटों और बहू के साथ सोनीपत में एक जागरण कार्यक्रम में गई हुई थीं. इसी दौरान चोर उनके घर में घुस गए. उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है और पुलिस से चोरी का सामान जल्द से जल्द वापस लाने और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, पुलिस का कोई भी आला अधिकारी शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. अब देखना होगा कि पुलिस इन चोरों तक कब तक पहुंच पाती है.

Location :

Jhajjar,Jhajjar,Haryana

First Published :

March 21, 2025, 09:37 IST

homeharyana

15 मिनट में चोरों ने 20 लाख के गहने उड़ा लिए, मालकिन जागरण में गई थी

Read Full Article at Source