16 को गर्मी 17 को ठंड... दिल्ली में मौसम का कोहराम, बनियान से जैकेट पर आए लोग

3 days ago

बीते दो-तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने तेजी से करवट बदली है. शनिवार तक दिल्ली की जनता दिन में फंखे चला रही थी. लेकिन, अचानक से मौसम ने करवट बदल ली और जो लोग बनियान में सो रहे थे वो रविवार को स्वेटर-जैकेट पहनने को मजबूर हो गए. इस बीच दिल्ली में धुंध की स्थिति सबको पता है. कई इलाकों में एक्यूआई 500 के पार चला गया है. हवा बेहद जहरीली हो चुकी है. स्कूल बंद कर दिए गए है. जहरीली हवा की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. अब धुंध के साथ कोहरे का मिलन हो गया है. पूरे दिन सूर्य देवता का दर्शन नहीं हो रहा है. हवा में धुंध की चादर इतनी मोटी हो गई है कि भरी दोपहरी में भी सूरज नहीं दिख रहे.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अपेक्षाकृत अधिक ठंड का अहसास हुआ और अधिकतम पारा गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. सोमवार सुबह में दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में अचानक तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट की वजह से ठंड महसूस होने लगी. रविवार को न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक था.

अधिकतम तापमान में गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान था. वैसे अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास था. इस कारण रात में ठंड महसूस होती थी लेकिन दिन में फंखा जलाने की जरूरत पड़ जाती थी. शनिवार को रात के तापमान में गिरावट के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहा तथा सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलीं. अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक था.

शुक्रवार को चल रहे थे पंखे
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान था. भारत मौसम विज्ञान विभाग बृहस्पतिवार की शाम ठंडी हवाएं चलीं और कोहरे की मोटी चादर छाई रही जिससे दृश्यता कम हो गई और सर्दी बढ़ गई. राजधानी में इस मौसम का अब तक का दूसरा सबसे कम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

FIRST PUBLISHED :

November 18, 2024, 16:05 IST

Read Full Article at Source