एग्जिट पोल पर बोले नाना पटोले- कांग्रेस के नेतृत्व में MVA की ही सरकार बनेगी

1 month ago

November 21, 2024, 13:00 (IST)

Exit Poll Result LIVE:कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनना तय: नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनेगी. जिस तरह से वोटिंग का ट्रेंड आ रहा है, जिस तरह से लोग कह रहे हैं, उस आधार पर राज्य में सबसे ज्यादा कांग्रेस के उम्मीदवार ही चुनाव जीतेंगे. इसमें कोई शक नहीं है कि महाविकास आघाड़ी की सरकार बनेगी. सीएम महाविकास आघाड़ी का ही होगा.’

November 21, 2024, 12:55 (IST)

Jharkhand Exit Poll Result LIVE: झारखंड के लिए क्या है एग्जिट पोल की भविष्यवाणी?

मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 42-47 सीट हासिल करके अपनी सरकार बनाएगा तथा सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 25-30 सीट से संतोष करना पड़ेगा. ‘पीपुल्स प्लस’ के सर्वेक्षण के अनुसार, झारखंड में राजग को 44-53 सीट तथा ‘इंडिया’ गठबंधन को 25-37 सीट हासिल हो सकती हैं. ‘एक्सिस माई इंडिया’ के सर्वेक्षण में झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन को 53 सीट जबकि भाजपा नीत राजग को 25 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

November 21, 2024, 11:53 (IST)

Exit Poll Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड में हमारी जीत होगी: प्रमोद सावंत

भाजपा नेता और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने एग्जिट पोल पर कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में हमारी जीत होगी. महाराष्ट्र में महायुति को 150 से अधिक सीटें आएंगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया और कहा कि विपक्ष को एग्जिट पोल पर विश्वास तब होता जब उनके फेवर में दिखाते… हरियाणा में उनको विश्वास हुआ था. ग्राउंड रियलिटी पर मैं खुद महाराष्ट्र में गया था … यहां हमारी सरकार आ रही है. झारखंड में जिस तरह से हमारे नेताओं ने कैंपेन किया है, उससे वहां भी हमारी सरकार आयेगी. महाराष्ट्र में 150 से ज़्यादा सीटें हम जीतेंगे और सरकार बनायेंगे.

November 21, 2024, 11:41 (IST)

Maharashtra Chunav Exit Poll Result LIVE: महाराष्ट्र में किस एग्जिट पोल में किसे कितनी सीट?

‘मैट्रिज’ एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति को 150-170 तथा एमवीए को 110-130 सीट मिल सकती हैं. वहीं, ‘लोकशाही मराठी-रुद्र’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि महाराष्ट्र में महायुति 128-142 सीट हासिल करके एक बार सत्ता में बरकरार रह सकती है. एमवीए को 125-140 सीट तथा अन्य को 18-23 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महायुति को 137-157 तथा एमवीए को 126-146 सीट हासिल हो सकती हैं. ‘पीपुल्स प्लस’ के एग्जिट पोल का आकलन है कि महायुति 175-195 सीट हासिल करके प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं, एमवीए को 85-112 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

November 21, 2024, 11:20 (IST)

Exit Poll Result LIVE: एग्जिट पोल भरोसा खो चुका- कांग्रेस

एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि ईमानदारी से चुनाव हुए तो महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस और INDIA की जीत होगी. एक्जिट पोल भरोसा खो चुका है. हरियाणा चुनाव से एग्जिट पोल ने साबित कर दिया कि अब एग्जिट पोल अब कोई दिशा भी नहीं दिखा पाएगा, हार और जीत तो बाद की बात है. यूपी में जिस तरह से चुनाव हुए यूपी के अंदर, चुनाव आयोग का ऑफिस बंद हो जाना चाहिए.

November 21, 2024, 10:58 (IST)

Maharashtra Chunav Exit Poll Result LIVE: एमवीए को 160 से अधिक सीटें मिलेंगी: संजय राउत

महाराष्ट्र एग्जिट पोल पर उद्धव गुट वाली शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि एग्जिट पोल में कुछ हजार लोगों के सैम्पल लिए जाते हैं. इससे सही फिगर पता नहीं चलता. महाराष्ट्र में इस बार लोगों ने बहुत साइलेंट होकर मतदान किया है. हरियाणा में भी तो कोंग्रेस की सरकार एग्जिट पोल में बन रही है, लेकिन ऐसा हुआ क्या? 23 तारीख के परिणाम का इंतजार कीजिए. एमवीए को 160 से अधिक सीटें मिलेंगी.

November 21, 2024, 10:15 (IST)

Maharashtra Exit Poll Result LIVE: महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में किसे-कितनी सीटें?

महाराष्ट्र चुनाव एग्जिट पोल: न्यूज 18 मैट्रिज के एग्जिट पोल की मानें तो महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही इस सर्वे में अन्य के खाते में भी 8 से 10 सीटें दी गई हैं.

November 21, 2024, 10:13 (IST)

Exit Poll Results LIVE: एग्जिट पोल देख कौन करेगा लड्डू ऑर्डर?

November 21, 2024, 09:45 (IST)

Maharashtra Exit Poll Results LIVE: महाराष्ट्र में मोहन भागवत से मिले फडणवीस

महाराष्ट्र चुनाव के एग्जिट पोल आ गए. महायुति की जीत होती दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की सियासी हलचल बढ़ गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बुधवार रात को आरएसएस चीफ मोहन भगवत से मिले. महाराष्ट्र चुनाव के बाद यह उनकी पहली मीटिंग थी. बुधवार को दोनों वोटिंग के लिए नागपुर में थे. वोटिंग के बाद दोनों नेताओं के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

November 21, 2024, 09:40 (IST)

Jharkhand Chunav Exit Poll Result LIVE: झारखंड में किसकी बन रही सरकार?

झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए यानी राजग में भाजपा, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद). झारखंड के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.

November 21, 2024, 09:38 (IST)

Maharashtra Chunav Exit Poll Result LIVE: महाराष्ट्र में किसकी सरकार?

महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ‘महायुति’ और कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबला है. ज्यादातर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल ने राहुल गांधी की टेंशन बढ़ा दी है.

November 21, 2024, 09:34 (IST)

Maharashtra Jharkhand Chunav Exit Poll Results LIVE: एग्जिट पोल में किसे खुशखबरी?

नमस्कार. न्यूज18 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी हो गई है. सभी एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र में महायुति जीत सकती है तो झारखंड में भी भाजपा फतह करती दिख रही है. एग्जिट पोल के बाद अब 23 नवंबर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 23 नवंबर को फाइनल नतीजे आएंगे, उससे पहले हर जगह सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.

अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई. अब सबको नतीजों का इंतजार है. उससे पहले एग्जिट पोल ने हार-जीत की भविष्यवाणी कर दी. महाराष्ट्र हो या झारखंड… ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि ‘एक्सिस माई इंडिया’ के एग्जिट पोल में झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ, वहीं झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए वोट डाले गए. झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था. दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद सियासी हलचल और बढ़ गई है. नतीजों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बीच बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

Read Full Article at Source