दिल्ली-चंडीगढ़ में घुट लगा दम तो शिमला में ली 'राहत की सांस', मनाली का AQI 25

1 month ago

कपिल ठाकुर

शिमला. दिल्ली सहित उत्तर भारत में पॉल्युशन के चलते लोगों का दम घुट रहा है. दिल्ली में एक्यूआई 400 पार हुआ है. वहीं, देश के सबसे खूबसूरत शहर चंडीगढ़ का भी बुरा हाल है. यहां पर गुरुवार दोपहर एक बजे एक्यूआई 206 दर्ज किया गया था. वहीं, दिल्ली में औसतन एक्यूआई 379 रहा.

जानकारी के अनुसार, खराब एयर क्वालिटी इंडेक्ट के चलते अब दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य इलाकों के लोग अब हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहा है. शिमला और मनाली में  होटल ऑक्युपेंसी बढ़ी है. शिमला में 40 फीसदी तक होटलों बुक हुए हैं. अहम बात है कि शिमला के होटलों में 70 फीसदी पर्यटक दिल्ली से आए हैं. इन लोगों ने एक -2 हफ्ते के लिए होटल बुक किए हैं. फैमिली के साथ भी लोग पहुंच रहे हैं. कई सैलानी शिमला से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और शिमला में खुली हवा में सांस ले रहे हैं.

शिमला के रिज मैदान में खिली धूप.

शिमला ट्रेवल एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया दिल्ली और अन्य राज्यों में फैल रहे पॉल्यूशन की वजह से पहाड़ों पर पर्यटन बढ़ने लगा है. पर्यटक स्थलों पर चहलकदमी बढ़ गयी है. प्राइवेट होटलों में 40 से 50 प्रतिशत की छूट चल रही है, जबकि सरकारी होटलों में 30 प्रतिशत छूट 22 दिसम्बर तक चल रही है. इस बार भी पिछली साल की तरह विंटर सीज़न अच्छा जाने की उम्मीद है यदि बर्फबारी होती है तो पर्यटको का अच्छा रिस्पांस रहने वाला है.  उन्होंने बताया कि अभी महाराष्ट्र में चुनाव के चलते वहां से क्वेरी नहीं आ रही है. 23 को रिजल्ट के बाद महाराष्ट्र से भी पर्यटक आना शुरू होगा.

Shimla Tourist

शिमला में रिज मैदान पर बड़ी संख्या में सैलानी नजर आ रहे हैं.

शिमला आकर ली राहत की सांस

बेंगलौर से आये विक्रांत पाशा ने कहा कि हम लोग 4 दिन इससे पहले दिल्ली में रुके  थे, लेकिन वहां होटल से बाहर नहीं निकल पाए. पॉल्यूशन इतना ज्यादा है कि सांस भी ठीक से नहीं ली जा रही है. शिमला आकर अब राहत महसूस कर रहे है. यहां के मौसम का आनंद उठा रहे है और यहाँ दूर-दूर तक साफ नजारा है. वहीं, चंडीगढ़ से आए पर्यटक ध्रुवल ने कहा कि पहली बार चंडीगढ़ में इतना प्रदूषण देखा है. सुबह से शाम तक कुछ दिखाई नहीं देता  और इस कारण हमें शिमला घूमने आना पड़ा. अभी 1 हफ्ता और यहीं रुकेंगे, ज़ब तक चंडीगढ की हालत ठीक नहीं हो जाती. पॉल्युशन कम करने के लिए कोई कदम भी नहीं उठाए जा रहे है. शिमला आकर राहत की सांस ले रहे है यहाँ के मौसम का आनंद उठा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शहरों का एक्यआई.

हिमाचल में कितना है एक्यूआई

हिमाचल प्रदेश में सबसे खराब एक्यूआई सोलन के बद्दी का है. यहां पर गुरुवार दोपहर को एक्यूआई 110 दर्ज किया गया है. हिमाचल प्रदेश पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, शिमला में एक्यूआई 42, मनाली में 25, धर्मशाला में 63, काला अंब 77, ऊना 68 और सुंदनगर में एक्यूआई 62 है.

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 13:48 IST

Read Full Article at Source