'16 बच्‍चे पैदा करने का समय आ गया', CM की सलाह से हर कोई सन्‍न

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

'16 बच्‍चे पैदा करने का समय आ गया', CM की सलाह से हर कोई सन्‍न, कहा- भक्ति का इस्‍तेमाल करने वाले परेशान

चेन्‍नई/नई दिल्‍ली. तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने बच्‍चे पैदा करने को लेकर ऐसी सलाह दी है, जिससे हर कोई हैरान है. CM स्‍टालिन ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग 16 बच्‍चे पैदा करें. मुख्‍यमंत्री ने चेन्‍नई में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही है. हिन्‍दू धार्मिक और धर्मार्थ बोर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम स्‍टालिन ने ने लोगों को यह सलाह दी. इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जनसंख्‍या को लेकर बयान दिया था.

हिन्‍दू धार्मिक और धर्मार्थ बोर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 31 जोड़ों की शादी हुई. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सीएम स्‍टालिन ने भी हिस्‍सा लिया. तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘बड़े-बुजुर्ग नवविवाहित जोड़े को 16 प्रकार की संपत्ति का आशीर्वाद देते थे. शायद अब 16 प्रकार की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा करने का समय आ गया है.’ सीएम एमके स्टालिन ने प्रदेश के मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय मंत्री शेखर बाबू की सराहना की. उन्होंने कहा कि मंदिरों के प्रबंधन और संसाधनों को सुव्यवस्थित करने के डीएमके सरकार के प्रयासों की सच्चे भक्तों की ओर से सराहना की जाती है.

Tags: Chennai news, MK Stalin, News

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 16:50 IST

Read Full Article at Source