'18 मिनट के लिए बिजली गई, मोमबत्‍ती लेकर बैठ गईं', आतिशी के सवाल पर करारा जवाब

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 20:32 IST

Delhi Power Cut News: दिल्‍ली में पावर कट को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्षी आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. अब रेखा गुप्‍ता सरकार में सीनियर मिनिस्‍टर आशीष सूद ने आतिशी...और पढ़ें

'18 मिनट के लिए बिजली गई, मोमबत्‍ती लेकर बैठ गईं', आतिशी के सवाल पर करारा जवाब

आशीष सूद ने पावर कट पर जानकारी दी है.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में अभी तक गर्मी ने अपना प्रचंड रूप नहीं दिखाया है. लेकिन, पावर कट को लेकर सियासी गर्मी अपने चरम पर है. इसको लेकर सत्‍तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी इसको लेकर रेखा गुप्‍ता सरकार पर हमलावर है. आतिशी ने पावर कट पर सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट किया था. वहीं, आप ने इसपर विरोध प्रदर्शन भी किया. अब रेखा गुप्‍ता सरकार को इसपर जवाब देना पड़ा है. दिल्‍ली के सीनियर मिनिस्‍टर आशीष सूद ने पावर कट पर आतिशी और आम आदमी पार्टी के हर सवाल का जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा कि 18 मिनट के लिए बिजली गई और आतिशी मोमबत्‍ती लेकर बैठ गईं.

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पावर कट को लेकर आम आदमी पार्टी झूठ फैला रही है. उन्‍होंने कहा, ‘आतिशी कहती हैं कि दिल्ली की जनता जनरेटर भूल चुकी थी तो उनके घर में जनरेटर क्यों लगाया गया. फेक अकाउंट्स का सहारा लेकर केजरीवाल और नेता प्रतिपक्ष आतिशी झूठ फैला रही हैं. बिजली से हर व्यक्ति का जुड़ाव है. अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश हो रही है. मुकुल शर्मा अकाउंट 4 फॉलोवर हैं. IT डिपार्टमेंट फेक अकाउंट के जरिए झूठा नारेटिव फैलाया जा रहा है.’ बता दें कि दिल्‍ली में कथित पावर कट पर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 20:30 IST

homedelhi-ncr

'18 मिनट के लिए बिजली गई, मोमबत्‍ती लेकर बैठ गईं', आतिशी के सवाल पर करारा जवाब

Read Full Article at Source