फिरोजपुर में पाकिस्‍तानी ड्रोन से एक फैमिली घायल, लोगों में फैली दहशत

8 hours ago

Live now

Last Updated:May 09, 2025, 22:03 IST

India Pakistan War News Live Updates: जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्‍मू, कठुआ में पाकिस्‍तान के ड्रोन देखे गए. पाक्रिसतान की तरफ से लगातार मिसाइल फायर किए जा रहे हैं. जवाब में भारत ...और पढ़ें

फिरोजपुर में पाकिस्‍तानी ड्रोन से एक फैमिली घायल, लोगों में फैली दहशत

Pakistan India wAr

India Pakistan War News Live Updates: भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्‍तान की तफ से राजस्‍थान से लेकर पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्‍तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्‍मू, कठुआ में पाकिस्‍तान के ड्रोन देखे गए. पाक्रिसतान की तरफ से लगातार मिसाइल फायर किए जा रहे हैं. जवाब में भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम आसिम मुनीर की सेना को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं. श्रीनगर से लेकर चंडीगढ़, बाडमेर तरनतारन हर जगह ब्‍लैकआउट कर दिया गया है.

पाकिस्तान की हरकतें उसकी हताशा को दर्शाती हैं. उसने नागरिक उड़ानों को ढाल बनाकर और हवाई क्षेत्र खुला रखकर ड्रोन हमले किए, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. यह भारत की साइलेंट किलर हथियारों, जैसे रुद्रम-1, SCALP, और स्काई स्ट्राइकर ड्रोनों की क्षमता को दर्शाता है.

India Pakistan War News Live Updates: जम्‍मू में बीएसएफ दफ्तर के उपर दिखे पाकिस्‍तान के ड्रोन, सेना ने किया नाकाम

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: जम्‍मू में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के दफ्तर पर भी पाकिस्‍तान ने हमला करने का प्रयास किया। ड्रोन की मदद से यह हमले किए गए। हालांकि यह ड्रोन भी भारत ने मार गिराए। पाकिस्‍तान की हर कायराना साजिश का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।

India Pakistan War News Live Updates: भारत ने IMF में पाकिस्तान को बेल आउट देने पर जताई आपत्ति, मतदान में भी नहीं लिया हिस्‍सा

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: आज IMF की बैठक में पाकिस्तान को दो नए बेल आउट प्रोग्राम पर चर्चा हुए. भारत ने पाकिस्तान के खराब ट्रैक रिकॉर्ड, सैन्य हस्तक्षेप और IMF फंड के दुरुपयोग की आशंका पर चिंता जताई. भारत ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार IMF सहायता लेता है लेकिन सुधार नहीं करता, जिससे IMF की नीतियों की प्रभावशीलता पर सवाल उठता है. भारत ने चेताया कि ऐसे ऋण आतंकवाद को प्रोत्साहित कर सकते हैं और वैश्विक संस्थानों की साख को नुकसान पहुँचा सकते हैं. भारत ने मतदान में भाग नहीं लिया, और IMF ने भारत की बातों को संज्ञान में लिया.

India Pakistan War News Live Updates: भारत ने IMF में पाकिस्तान को बेल आउट देने पर जताई आपत्ति, मतदान में भी नहीं लिया हिस्‍सा

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: आज IMF की बैठक में पाकिस्तान को दो नए बेल आउट प्रोग्राम पर चर्चा हुए. भारत ने पाकिस्तान के खराब ट्रैक रिकॉर्ड, सैन्य हस्तक्षेप और IMF फंड के दुरुपयोग की आशंका पर चिंता जताई. भारत ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार IMF सहायता लेता है लेकिन सुधार नहीं करता, जिससे IMF की नीतियों की प्रभावशीलता पर सवाल उठता है. भारत ने चेताया कि ऐसे ऋण आतंकवाद को प्रोत्साहित कर सकते हैं और वैश्विक संस्थानों की साख को नुकसान पहुँचा सकते हैं. भारत ने मतदान में भाग नहीं लिया, और IMF ने भारत की बातों को संज्ञान में लिया.

India Pakistan War News Live Updates: ख्‍वाजा आसिफ ने फिर बदले सुर, कल सुलह की अपील के बाद आज दे रहे भारत पर हमले की गीदड़भभकी

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की तरफ से गीदड़भभकी दी गई है. कहा गया कि पाकिस्तान भी भारतीय हमलों का जवाब उतनी ही ताकत से देगा, जिसा भारत ने दिया है. एक दिन पहले आसिफ भारत के आगे रहम की भीक मांग रहे थे. तब वो कह रहा था कि भारत अग्रेशन बंद कर दे तो हम भी बंद कर देंगे. भारतीय सेना बॉर्डर पर पाकिस्‍तान के इस अग्रेशन का मुस्‍तैदी से जवाब दे रही है.

India Pakistan War News Live Updates: करतारपुर कॉरिडोर के पास ड्रोन हमला, सिक्‍योरिटी एजेंसी अलर्ट

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्‍तान ने करतारपुर कॉरिडोर पर भी ड्रोन से हमला किया है. पाकिस्‍तान ने ड्रोन से यहां अग्रेशन दिखाने का प्रयास किया. हालांकि इस बार भी पाकिस्‍तान की यह चाल कामयाब नहीं हो पाई. इस ड्रोन को मार गिराया गया. इस घटना से साफ हो गया कि पाकिस्‍तान सिखों के खिलाफ हमले से भी बाज नहीं आ रहा.

India Pakistan War News Live Updates: कठुआ में भी ड्रोन से हमला, सहम गए लोग, सेना ले रही एक्‍शन

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में भी पाकिस्‍तानक की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया है. यह हमला भारत के सैन्‍य ठिकाने के पास किया गया है. हालांकि इस ड्रोन को भी एयर डिफेंस सिस्‍टम की मदद से मार गिराया गया है. पाकिस्‍तान की हर हरकत का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

India Pakistan War News Live Updates: कुपवाड़ा में ब्‍लैकआउट, अवंतिपुरा में एयरफोर्स स्‍टेशन के पास मार गिराया गया पाकिस्‍तान का ड्रोन

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्‍तान की सेना की तरफ से आज जम्‍मू-कश्‍मीर के अवंतिपुरा में भी हमला किया गया. यह हमला साउथ कश्‍मीर के एयर फोर्स स्‍टेशन के पास हुआ. पाकिस्‍तान की तरफ से ड्रोन भेज गए, जिसे बिना देरी किए एयर डिफेंस सिस्‍टम की मदद से मार गिराया गया. उधर कुपवाड़ा में पूरी तरह से ब्लैक आउट है, गाड़ियां नीचे की तरफ आ रही हैं. पाकिस्‍तान की तरफ से हो रही शैलिंग केा देखते हुए लोग भाग रहे है.

India Pakistan War News Live Updates: सांभा AIIMS के पास ड्रोन से हमला, भारतीय सेना ने किया नाकाम

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्‍तान की सेना की तरफ से आज सांभा AIIMS अस्‍पताल के पास हमला किया गया. यह हमला ड्रोन की मदद से किया गया. भारतीय सेना ने बिना देरी किया जवाबी कार्रवाई की. इस ड्रोन को मार गिराया गया. पाकिस्‍तान आज भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्‍तान की आर्मी आज फिर अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर अग्रेशन दिखा रही है, लगातार हो रहे हमले

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: पाकिस्‍तान की बेशर्म आर्मी गुरुवार की तर्ज पर ही आज  भी जैसलमेर से लेकर बाडमेर और अमृतसर से जम्‍मू तक अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर लगातार भारतीय सैन्‍य ठिकानों पर हमले कर रही है. ड्रोन से यह हमले किए जा रहे हैं. भारत की तरफ से भी पाकिस्‍तान के इन हमलों का करारा जवाब दिया जा रहा है. सेना पाकिस्‍तान को उसी के अंदाज में जवाब दे रही है.

homenation

फिरोजपुर में पाकिस्‍तानी ड्रोन से एक फैमिली घायल, लोगों में फैली दहशत

Read Full Article at Source