Last Updated:September 20, 2025, 16:32 IST
Indian Railway Viral Video: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की 1st AC में यात्रा कर रहे एक परिवार पर चादर-तौलिए चोरी का आरोप लगा है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. साथ ही रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग बढ़ रही है.

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे के लिए प्रीमियम कोच यानी 1st AC हमेशा से ही लग्जरी और सुविधाओं के लिए जाना जाता है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने रेलवे की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वीडियो एक परिवार का है, जिस पर आरोप है कि उसने यात्रा के दौरान कोच से चादरें और तौलिए चुरा लिए.
यह घटना उस समय सामने आई जब पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन से उतर रहे थे. प्लेटफॉर्म पर रेलवे स्टाफ ने परिवार को रोककर सामान की जांच की. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टाफ परिवार से पूछताछ कर रहा है और वे बार-बार कह रहे हैं “गलती हो गई.” यह मंजर वहां मौजूद अन्य यात्रियों की भीड़ को अपनी ओर खींच लाया. वीडियो की पुष्टि न्यूज18 हिंदी नहीं करता है.
Traveling in 1st AC of Purushottam express is a matter of pride itself.
But still people are there who don’t hesitate to steal and take home those bedsheets supplied for additional comfort during travel. pic.twitter.com/0LgbXPQ2Uj
सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा
यह वीडियो @bapisahoo नामक यूज़र ने X पर पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा गया, “पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की 1st AC यात्रा अपने आप में गर्व की बात है. लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो बिना झिझक रेलवे की चादरें और तौलिए घर ले जाते हैं.”
वीडियो को अब तक 1.41 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ज्यादातर भारतीयों में सिविक सेंस की कमी है.” वहीं किसी ने कहा, “कितना शर्मनाक है.”
कार्रवाई की मांग तेज
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रेलवे से इस परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया कि रेलवे को एक डिपॉजिट सिस्टम लागू करना चाहिए, जिसमें यात्रियों से पहले पैसे लिए जाएं और यात्रा के बाद सामान लौटाने पर रिफंड किया जाए.
दूसरों का मानना है कि केवल सामान वापस करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि जुर्माना लगाकर उदाहरण पेश करना चाहिए. एक कमेंट में लिखा गया, “ऐसे लोग विदेश जाकर भी भारत की छवि खराब करते हैं.”
रेलवे के लिए नई चुनौती
भारतीय रेलवे पहले से ही भीड़भाड़, साफ-सफाई और खाने की क्वालिटी जैसे मुद्दों से जूझ रहा है. अब ऐसे मामले रेलवे प्रशासन के लिए एक और सिरदर्द बनकर सामने आ रहे हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 20, 2025, 16:32 IST