2 घंटे के भीतर दिल्ली में आफत, बंगाल की खाड़ी में बवंडर, मौसम का डबल अटैक!

10 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 07:24 IST

IMD Weather Alert: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से तटीय इलाकों में डबल अटैक हो सकता है. राजस्थान में धूल भरी आंधी का रेड अलर्ट और दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया ...और पढ़ें

2 घंटे के भीतर दिल्ली में आफत, बंगाल की खाड़ी में बवंडर, मौसम का डबल अटैक!

हाइलाइट्स

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से डबल अटैकदिल्ली में अगले 2 घंटों में आंधी-तूफान की संभावनाराजस्थान में धूल भरी आंधी का रेड अलर्ट जारी

IMD Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी आ गई है. मौसम का डबल अटैक होने वाला है. अरब सागर में तो पहले से ही हलचल हो रही थी, मगर अब बंगाल की खाड़ी में एक जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. पूर्वी और पश्चिमी तटों पर अगले हफ्ते से लो प्रेशर बनने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि यगह तटीय इलाकों के लिए खतरनाक हो सकता है. इन इलाकों में मौसम के डबल अटैक जैसी प्रक्रिया देखी जा सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में धूल वाले बवंडर का रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में भी कुछ ही देर में मौसम बिगड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना जताई है. बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछेक जिलों में बारिश ने कहर बरपाया है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि अरब सागर में पहले से ही कोकण और गोवा के पास एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय है. मगर, बंगाल की खाड़ी में भी अगले हफ्ते की शुरुआत में एक नया लो प्रेशर बनने की संभावना है. दोनों ओर एक साथ ऐसे सिस्टम बनने से भारत के दोनों तटीय हिस्सों पर मौसम का डबल अटैक जैसा असर हो सकता है, एक साथ कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. यही स्थितिया मुख्यभूमि (केरल) भारत पर जल्दी मानसून लाने में मददगार साबित होंगी.

वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि जफरपुर, नजफगढ़, एनसीआर के बहादुरगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर हल्की गरज और बिजली 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तेज हवाएं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया 27 मई तक दिल्ली में मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इस हफ्ते में औसत तापमान 37 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आंधी तूफान देखते हुए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है.

अन्य हिस्सों में मौसम का हाल-

29 मई के दौरान केरल, कर्नाटक में व्यापक रूप से व्यापक रूप से हल्की से तेज बारिश बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने गरज के साथ तूफान आने की संभावना जताई है. वहीं, 27 मई के दौरान तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

2 घंटे के भीतर दिल्ली में आफत, बंगाल की खाड़ी में बवंडर, मौसम का डबल अटैक!

Read Full Article at Source