Last Updated:March 20, 2025, 15:49 IST
Mumbai: 12 साल से साथ रह रहे समलैंगिक जोड़े का रिश्ता वैलेंटाइन डे पर दुखद अंत तक पहुंचा. संभोग के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. साथी घबरा गया और मोबाइल चोरी कर भाग निकला, जिससे मामला खुल गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
माया नगरी मुंबई में एक अनोखी प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ. 34 वर्षीय युवक और 55 वर्षीय व्यक्ति के बीच गहरी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई. दोनों पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर उनके प्रेम का ऐसा अंत हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
वैलेंटाइन डे पर मिली मौत
कालबादेवी क्षेत्र में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति और 34 वर्षीय युवक ने वैलेंटाइन डे पर एक साथ समय बिताया. इसी दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन इस बीच 55 वर्षीय व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. यह देख 34 वर्षीय युवक घबरा गया और मौके से भाग निकला. जाने से पहले उसने मृतक के दो मोबाइल फोन अपने पास रख लिए.
मोबाइल चोरी से खुला बड़ा राज
इस पूरी घटना का राज तब खुला, जब मृतक के घर से दुर्गंध आने लगी. उसके रिश्तेदारों ने दरवाजा खोला तो 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू हुई. इस दौरान पुलिस को मोबाइल फोन चोरी की जानकारी मिली, जिससे इस पूरी घटना की परतें खुलने लगीं. मोबाइल फोन के जरिए पुलिस ने 34 वर्षीय युवक तक पहुंच बनाई और उसे हिरासत में ले लिया.
छुपे हुए रिश्तों का खुलासा
पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि दोनों पिछले 12 वर्षों से समलैंगिक संबंध में थे. मृतक अविवाहित था और किराये पर दी गई संपत्ति से अपना जीवन यापन करता था. वहीं, 34 वर्षीय व्यक्ति शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी था. दोनों की मुलाकात एक कपड़े की दुकान में हुई थी, जहां से यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
एक गलती से हुआ पर्दाफाश
घटना वाले दिन जब 34 वर्षीय व्यक्ति ने मोबाइल फोन चुराया, तो उसने यह नहीं सोचा था कि यही गलती उसे पकड़वा देगी. पुलिस ने जब चोरी किए गए मोबाइल का पता लगाया, तो यह बात सामने आई कि वह मृतक के साथी के पास है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसमें इस समलैंगिक संबंध और पूरी घटना का खुलासा हुआ.
पुलिस कर रही है आगे की जांच
पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और प्राथमिक जांच में पता चला कि उसकी मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई थी. हालांकि, पुलिस अब भी हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 20, 2025, 15:49 IST