20 लाख लोगों के सामने से पहली बार गुजरेगी वंदेभारत एक्‍सप्रेस

1 week ago

Last Updated:August 10, 2025, 10:57 IST

Nagpur-Pune Vande Bharat Express News-मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी स्‍वप्निल नील ने बताया कि यह नई वंदेभारत वर्धा और मनमाड के बीच पहली बार 500 छोटे बड़े गांवों और शहरों को कनेक्‍ट करेगी. इस तरह इन गां...और पढ़ें

20 लाख लोगों के सामने से पहली बार गुजरेगी वंदेभारत एक्‍सप्रेसपुणे स्‍टेशन से ट्रेन चलने को तैयार है.

नागपुर. नागपुर रेलवे स्‍टेशन का हाल आज रोजाना से अलग था. स्‍टेशन के गेट से काफी भीड़ भाड़ थी. तमाम वीआईपी और शहर के नामी लोग इस स्‍टेशन में जुटे थे. खासकर प्लेटफार्म नंबर 8 को खास तौर पर सजाया गया था. क्‍योंकि इसी प्‍लेटफार्म से महाराष्‍ट्र की 12वीं वंदेभारत एक्‍सप्रेस शुरू होने वाली है. प्रधानमंत्री बेंगलुरू से तीन वंदेभारत एक्‍सप्रेस को झंडी दिखाना रवाना करेंगे. इसमें से एक नागपुर से पुणे वंदेभारत है. इसके अलावा अमृतसर कटरा और बेंगलुरू बेलगावी वंदेभारत है.

नागपुर स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर 8 पर सुबह में सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए थे. यहां का माहौल देखकर साफ लग रहा है कि लोगों को इस वंदेभारत को लेकर बड़ा उत्‍साह है. हालांकि यह नागपुर की यह चौथी वंदेभारत है. इससे पहले तीन वंदेभारत ट्रेन चल रही हैं. लेकिन काफी इलाकों के लिए यह पहली वंदेभारत एक्‍सप्रेस है.

करीब 20 लाख लोगों के पास पहली बार वंदेभारत एक्‍सप्रेस

मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी स्‍वप्निल नील ने बताया कि यह नई वंदेभारत वर्धा और मनमाड के बीच पहली बार 500 छोटे बड़े गांवों और शहरों को कनेक्‍ट करेगी. इस तरह इन गांवों के करीब 20 लाख लोगों को फायदा होगा. भले ही देश में पहली वंदेभारत 2019 यानी छह साल पहले शुरू हो गयी थी लेकिन करीब 500 गांवों में  पहली बार वंदेभारत चलेगी.

इन प्रमुख शहरों में पहली बार वंदेभारत

इस नई वंदेभारत से सांस्‍कृतिक शहर शेगांव यानी भगवान गजानंद का मंदिर है, वो पहली बार कनेक्‍ट होगा.यानी इस वंदेभारत से पुणे और नागपुर से गजानंद मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अकोला, अमरावली, जलगांव, भुसावल और अहिल्‍यानगर में पहली बार वंदेभारत पहुंचेगी.

महाराष्‍ट्र की 12वीं है नागपुर (अजनी)–पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह महाराष्ट्र की 12वीं वंदे भारत ट्रेन है, जो नागपुर और पुणे के बीच 73 किमी/घंटा की औसत गति से चलेगी. यह 10 स्टेशनों- वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन पर रुकेगी.  पुणे वंदे भारत ट्रेन सेवा के शुरू होने से राज्य में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 12 (24 सेवाएं ) हो गयी है.

Location :

Nagpur,Maharashtra

First Published :

August 10, 2025, 10:57 IST

homemaharashtra

20 लाख लोगों के सामने से पहली बार गुजरेगी वंदेभारत एक्‍सप्रेस

Read Full Article at Source