भारत बनेगा तीसरी अर्थव्यवस्था- ब्रिटिश PM; कनाडा में लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग

16 hours ago

Live now

Last Updated:October 08, 2025, 10:06 IST

Live: ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर भारत दौरे पर मुंबई में पीएम मोदी से मिलेंगे. इस बीच जम्मू-कश्मीर के धरनी टॉप में आतंकियों की घेराबंदी चल रही है. आज वायु सेना दिवस है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट में ओबीस...और पढ़ें

भारत बनेगा तीसरी अर्थव्यवस्था- ब्रिटिश PM; कनाडा में लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग

ब्रेकिंग न्यूज में आज सुप्रीम कोर्ट मे कई सुनवाई पर नजर रहेगी.

Breaking News Live: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरान वह मुंबई में रहेंगे और तमाम बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे. इस बीच पीएम मोदी भी मुंबई में रहेंगे. दोनों नेताओं की गुरुवार को आधिकारिक मुलाकात होगी. उधर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने उधमपुर के बसंतगढ़ के धरनी टॉप इलाके में आतंकियों को घेर रखा है. इसमें 2 से 3 आतंकवादियों के घिरने की खबर है. इस बीच बुधवार को 93वां भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जा रहा है. उधर, मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज से रोजाना सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट पटाखों पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिकाओं पर भी आज सुनवाई करेगा. इन तमाम खबरों पर आज हमारी नजर रहेगी. आप हमारे साथ बने रहिए और इन तमाम खबरों पर अपडेट पाते रहिए.

October 8, 2025 10:06 IST

Live: राजौरी में आतंकवादियों की घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी

Live: राजौरी में मंगलवार रात आतंकियों द्वारा विशेष संचालन दल (SOG) की टीम पर कथित फायरिंग के बाद कांडीबीरंथुब इलाके में सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू की है. फायरिंग की घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने घने जंगल वाले इस क्षेत्र में तलाशी अभियान को और तेज कर दिया है. इलाके में संदिग्ध आतंकियों के भागने की संभावना को रोकने के लिए भारी सुरक्षा तैनाती की गई है. कांडीबीरंथुब का क्षेत्र घने जंगलों से घिरा होने के कारण तलाशी अभियान चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सुरक्षा कर्मी उच्च सतर्कता बनाए रखते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए उन्नत निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

October 8, 2025 09:23 IST

Live: भारत जल्द बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था- ब्रिटिश पीएम

Live: दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने कहा है कि भारत जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा. वह बुधवार को मुंबई पहुंच गए.

October 8, 2025 09:21 IST

Live: कनाडा में फिर लारेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग

Live: कनाडा में फिर लारेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग. एक रेस्टोरेंट मालिक के 3-4 ठिकानों पर फायरिंग का दावा. कनाडा के सुरे में फायरिंग का दावा. सोशल मीडिया पर लारेंस गैंग के गोल्डी ढिल्लन का आया पोस्ट. लारेंस गैंग का आरोप रेस्टोरेंट मालिक अपने कर्मचारियों को तंग करता है और सैलरी नहीं देता. ऐसा कोई भी करेगा तो उसके यहां ऐसा हो करेंगे. अभी 2 दिन पहले ही लारेंस गैंग ने कनाडा में अपने विरोधी नवी तेसी के घर, दफ्तर और कॉम्प्लेक्स में फायरिंग फायरिंग करवाई थी. तीनों जगहों पर फायरिंग का वीडियो भी सामने आया था. लारेंस गैंग ने आरोप लगाया कि नवी तेसी लारेंस के नाम पर लोगों से 5 मिलियन (50 लाख रुपए) वसूल चुका है.

October 8, 2025 09:19 IST

Live: मुंबई में ईडी की बड़ी छापेमारी: फैजल शेख और अल्फिया शेख के ड्रग नेटवर्क पर शिकंजा

Live: मुंबई में बुधवार सुबह ED ने एक बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की मुंबई ज़ोनल ऑफिसI टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत शहर में 8 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी फैसल जावेद शेख और अल्फिया फैसल शेख के ड्रग नेटवर्क से जुड़ी है. ईडी को शक है कि दोनों ने नशे की बिक्री से भारी रकम कमाई और उसे मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए सफेद करने की कोशिश की. जांच में सामने आया है कि फैसल शेख एमडी (मेफेड्रोन) नाम का खतरनाक नशा कुख्यात ड्रग सप्लायर सलीम डोला से खरीदता था. सलीम डोला ड्रग तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम है और उस पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं.

October 8, 2025 08:41 IST

Live: कोच्चि में ईडी की बड़ी कार्रवाई

Live: कोच्चि जोनल कार्यालय ने 8 अक्टूबर को FEMA, 1999 के तहत केरल और तमिलनाडु में 17 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. यह कार्रवाई हाई-एंड लग्जरी वाहनों की तस्करी और अनधिकृत विदेशी मुद्रा लेनदेन की जांच के सिलसिले में की गई. जांच में एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ, जो भारत-भूटान/नेपाल मार्गों के जरिए लैंड क्रूजर, डिफेंडर और मसराती जैसी लग्जरी कारों का अवैध आयात और पंजीकरण कर रहा था. प्रारंभिक जांच में कोयंबटूर आधारित नेटवर्क का पता चला, जो भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के जाली दस्तावेजों का उपयोग कर रहा था.

First Published :

October 08, 2025, 08:34 IST

homenation

भारत बनेगा तीसरी अर्थव्यवस्था- ब्रिटिश PM; कनाडा में लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग

Read Full Article at Source