Last Updated:November 20, 2025, 05:29 IST
Weather Today News: बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसमी प्रणाली की वजह से बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की माने तो 25 नवंबर तक दौरान तमिलनाडु में, 21 से 24 नवंबर के दौरान केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, आज पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ भागों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों में मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग भागों में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
5 राज्यों में गिर रहा है पारा, भीषण शीतलहर की चेतावनी.Today Weather News in Hindi: बंगाल की खाड़ी में लगातार मौसमी प्रणाली में बदलाव देखने को मिल रहा है. दरअसल, तामिलनाडु से सटे बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है. वहीं, शनिवार से मौसम में बदलाव होगा, जिसके वजह से बंगाल की खाड़ी के इसी हिस्से में डिप डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसकी वजह से तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के सीकर में सबसे कम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बताते चलें कि मौसम विभाग ने गुजारत, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी जारी की है.
उत्तर पूर्वी मानसून, जिसे कि लौटता हुआ मानसून भी कहते हैं, का दक्षिण भारत पर काफी कम असर हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट की मानें तो आने वाले हफ्ते में इस सीजन कम हुई बारिश का कोटा पूरा हो सकता है. क्योंकि, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बन रहे डिप डिप्रशन की वजह से भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना जारी की है. वहीं, 19 से 25 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
शीतलहर की चपेट में पूरा मध्य और पश्चिम भारत
बढ़ते सर्दी का असर, अभी 5 राज्यों में सबसे ज्यादा दिख रहा है. मध्य प्रदेश सहित गुजारत, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने 20 नवंबर यानी गुरुवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ भागों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना की चेतावनी जारी किया है. वहीं, अगले 24 घंटों में मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग भागों में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
दिल्ली में थमी ठंड की रफ्तार
स्काईमेट वेदर की मानें तो पिछले चार दिनों से दिल्ली में न्यूनतम तापमान एक अंक तक गिरा है. यानी कि दिल्ली के कई मौसम स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. बेस स्टेशन सफदरजंग ने 15 से 18 नवंबर 2025 के बीच 10°C से कम तापमान दर्ज किया. इसी दौरान सबसे कम तापमान 17 नवंबर को 8.7°C रहा, जो सामान्य से 3.6°C कम था. अगले कुछ दिनों में तापमान में किसी तेज गिरावट की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बढ़ रहे हलचल की वजह से दिल्ली के तापमान को राहत मिल सकती है और इस महीने के अंत तक दिल्ली के तापमान में राहत रहने की संभावना है.
पूर्वी भारत में मौसम का हाल
बिहार समेत पूर्वी भारत के कई राज्यों में तापमान औसत से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों) से लेकर बिहार से बंगाल तक औसत न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. बताते चलें कि आने वाले हफ्ते में बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल को देखते हुए मौसम विभाग ने तापमान का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों तक बिहार समेत सभी पूर्वी राज्यों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 20, 2025, 05:29 IST

1 hour ago
