Myanmar News: म्यांमार के केंद्रीय हिस्से में एक त्योहार और प्रदर्शन के दौरान पैराग्लाइडर से हमला हुआ, जिसमें कम से कम 24 लोग मारे गए और 47 घायल बताए जा रहे हैं. यह जानकारी निर्वासित नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट के प्रवक्ता ने BBC Burmese को दी. घटना सोमवार शाम को चौंग ऊ नगर में हुई, जहां लगभग 100 लोग थाडिंग्युट त्योहार मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. यह त्योहार बौद्ध परंपराओं से जुड़ा है.
कार्यक्रम के दौरान कुछ सैनिक सरकार की नीतियों के खिलाफ कैंडल लाइट मार्च भी निकाल रहे थे, इसी दौरान एक मोटर चालित पैराग्लाइडर से दो बम गिराए गए. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और नतीजे में दो दर्जन लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे.
खबर अपडेट की जा रही है