Indian Railway News: इंडियन रेलवे पिछले कुछ वर्षों से इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन पर काफी ध्यान दे रहा है. लाखों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. ट्रेन इंजन, कोच से लेकर रेलवे ट्रैक तक को एडवांस और अपग्रेड करने का काम चल रहा है. रेलवे का उद्देश्य ट्रेनों की एवरेज स्पीड का बढ़ाना भी है, ताकि यात्रियों को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में ज्यादा समय न लगे और वे जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. इसके अलावा पूरी सुरक्षा के साथ अरामदेह यात्रा भी भारतीय रेल की प्राथमिकता में है. यही वजह है कि पुराने ICF ट्रेन कोच को नए LHB कोच से रिप्लेस किया जा रहा है. इससे न केवल पैसेंजर्स को ज्यादा सुविधा मिल रही है, बल्कि ट्रेन की औसत रफ्तार भी बढ़ी है. अभी तक दर्जनों ट्रेनों में LHB कोच लगाए जा चुके हैं. बाकी में भी लगाने की तैयारी चल रही है. LHB कोच वाली ट्रेनें 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम हैं, जबकि एवरेज स्पीड 160 KMPH है. वहीं, ICF कोच वाली ट्रेनें अधिकतम 140 किलोमीटर की रफ्तार से ही चल सकती हैं.
भारतीय रेलवे पूरे सिस्टम को आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है. सेंट्रल रेलवे (CR) ने घोषणा की है कि वह अपनी 16 ट्रेनों में पुराने ICF (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) कोचों की जगह आधुनिक LHB (लिंक हॉफ़मैन बुश) कोच लगाएगा. रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा, आराम और यात्रा गुणवत्ता को बढ़ाने पर केंद्रित है. भारतीय रेलवे पिछले कुछ वर्षों से धीरे-धीरे ICF कोचों को हटाकर LHB कोचों को शामिल कर रहा है. जर्मनी में डिज़ाइन और भारत में निर्मित ये कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं और अत्याधुनिक तकनीक के कारण देशभर में लंबी दूरी की ट्रेनों में इनकी मांग और तैनाती लगातार बढ़ रही है.
इन ट्रेनों में LHB कोच लगाए जाएंगे
ट्रेन संख्या 22157
CSMT – चेन्नई एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 14.01.2026
ट्रेन संख्या 22158
चेन्नई – CSMT एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 17.01.2026
ट्रेन संख्या 11088
पुणे – वेरावल एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 15.01.2026
ट्रेन संख्या 11087
वेरावल – पुणे एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 17.01.2026
ट्रेन संख्या 11090
पुणे – भगत की कोठी एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 18.01.2026
ट्रेन संख्या 11089
भगत की कोठी – पुणे एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 20.01.2026
ट्रेन संख्या 11092
पुणे – भुज एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 19.01.2026
ट्रेन संख्या 11091
भुज – पुणे एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 21.01.2026
ट्रेन संख्या 22186
पुणे – अहमदाबाद एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 21.01.2026
ट्रेन संख्या 22185
अहमदाबाद – पुणे एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 22.01.2026
ट्रेन संख्या 11404
कोल्हापुर – नागपुर एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 19.01.2026
ट्रेन संख्या 11403
नागपुर – कोल्हापुर एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 20.01.2026
ट्रेन संख्या 12147
कोल्हापुर – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 20.01.2026
ट्रेन संख्या 12148
हजरत निजामुद्दीन – कोल्हापुर एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 22.01.2026
ट्रेन संख्या 11050
कोल्हापुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 24.01.2026
ट्रेन संख्या 11049
अहमदाबाद – कोल्हापुर एक्सप्रेस
प्रभावी तिथि: 25.01.2026
LHB कोच क्यों है बेहतर?
LHB कोच अपनी सुरक्षा और रफ्तार के लिए जानी जाती हैं. इनमें एंटी-क्लाइम्बिंग फीचर दिया गया है, जो दुर्घटना की स्थिति में एक कोच को दूसरे के ऊपर चढ़ने से रोकता है. इसके अलावा, इनमें फायर-रेटरडेंट (अग्निरोधी) सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आग लगने की स्थिति में जोखिम काफी कम हो जाता है. गति के मामले में भी LHB कोच ICF कोचों से काफी आगे हैं. जहां पुराने कोच अधिकतम 140 किमी प्रति घंटा की गति पर चल सकते हैं, वहीं LHB कोच 160 किमी प्रति घंटा की ऑपरेशनल स्पीड और 200 किमी प्रति घंटा की डिज़ाइन स्पीड संभालने में सक्षम हैं. यह रेलवे के भविष्य में हाई-स्पीड नेटवर्क की दिशा में महत्वपूर्ण नींव तैयार करता है.
रेलवे का मिशन 2030
भारतीय रेलवे ने 2030 तक सभी ICF कोचों को चरणबद्ध तरीके से बदलने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल देश में अधिकांश राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में LHB कोचों का संचालन किया जा रहा है. सेंट्रल रेलवे की नई घोषणा से इस प्रक्रिया में और तेजी आएगी. यात्रियों की बढ़ती मांग, सुरक्षा मानकों में सुधार और आधुनिक तकनीक को अपनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. आने वाले समय में रेलवे नेटवर्क में LHB कोचों की संख्या और बढ़ेगी, जिससे देशभर की यात्रा अधिक सुरक्षित, तेज़ और आरामदायक होने की उम्मीद है. यह फैसला न सिर्फ यात्रियों के हित में है, बल्कि रेलवे के दीर्घकालिक आधुनिकीकरण मिशन का भी हिस्सा है, जो भारतीय परिवहन तंत्र को वैश्विक मानकों की ओर ले जा रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago
