2025 में ऐपल को लगने वाला है एक और झटका! क्‍या इस्‍तीफा देने वाले हैं सीईओ कुक

4 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 13:21 IST

Apple New CEO : दिग्‍गज अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक को लेकर तमाम खबरें चल रही हैं. कयास लगाए जा रहे कि कुक जल्‍द ही अपना पद छोड़ सकते हैं, लेकिन ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में इन कयासों से इनकार किया गया ह...और पढ़ें

2025 में ऐपल को लगने वाला है एक और झटका! क्‍या इस्‍तीफा देने वाले हैं सीईओ कुक

टिम कुक के इस्‍तीफे की अटकलें तेजी से गहराती जा रही हैं.

हाइलाइट्स

टिम कुक के इस्तीफे की अफवाहें, ब्लूमबर्ग ने किया खारिज.कंपनी के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की जरूरत.हार्डवेयर चीफ जॉन टर्नस सीईओ की रेस में आगे.

नई दिल्‍ली. साल 2025 अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल (Apple) खासा मुश्किलों भरा रहा है. एक तरफ कंपनी एआई की दौड़ में पीछे होती जा रही है, जबकि चीन में आईफोन की बिक्री घट रही है. इन सबका दबाव कंपनी के मौजूदा सीईओ टिम कुक पर भी है. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि कुक जल्‍द अपना इस्‍तीफा दे सकते हैं. इन सभी कयासों के बीच ब्‍लूमबर्ग ने दावा किया है कि कंपनी में चीजें भले ही कितनी खराब हों, लेकिन सीईओ के पद छोड़ने के अभी कोई संकेत नहीं हैं. इस बीच कॉरपोरेट जगत में नए सीईओ को लेकर भी चर्चांए शुरू हो गई हैं.

टिम कुक ने अप्रैल, 2011 में ऐपल कंपनी के सीईओ का पद संभाला था. तब से अब तक 64 साल की उम्र में भी वह कंपनी की सेवा कर रहे हैं. कंपनी की ओर से भी उनके पद छोड़ने या बोर्ड की ओर से हटाने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. कंपनी के लिए भले ही साल 2025 थोड़ा मुश्किल भरा है, लेकिन वह आज भी इसकी अगुवाई कर रहे हैं. हालांकि, कंपनी को अपने शीर्ष नेतृत्‍व को लेकर एक बार फिर विचार करना ही पड़ेगा, क्‍योंकि Cook के सबसे करीबी सहयोगी मुख्‍य परिचालन अधिकारी (COO) जेफ विलियम्‍स इस साल रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद कंपनी के नेतृत्‍व में बड़ा खालीपन आ जाएगा.

कंपनी में कोई तैयारी नहीं
भले ही सीओओ की रिटायरमेंट तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन अभी तक एंपल की ओर से इस पद को भरने के लिए कोई खास प्रशिक्षण प्रक्रिया तक शुरू नहीं की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि कुक अभी एक दशक तक कंपनी के सीईओ बने रह सकते हैं. ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि कंपनी के बोर्ड को भी अभी तक कोई ऐसा कारण नहीं दिख रहा, जिसकी वजह से कुक को हटया जाए. उनके नेतृत्‍व में ही कंपनी ने 1 ट्रिलियन से लेकर 3 ट्रिलियन डॉलर तक का मार्केट कैप छुआ है.

फिर भी करने होंगे बदलाव
ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट भले ही दावा करती हो कि कुक को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा, लेकिन ऐपल के कई प्रमुख अधिकारी उम्रदराज हो रहे हैं. अगर शीर्ष नेतृत्‍व को देखें तो कुक को रिपोर्ट करने वाले आधे से ज्‍यादा अधिकारी 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं. सीएफओ लूका मैस्‍त्री बाहर जा रहे तो डैन रिसियो पहले ही निकल चुके हैं. मार्केटिंग प्रमुख ग्रेग जोस्वियाक और ऐप स्‍टोर के प्रमुख फिल सिल्‍चर भी जल्‍द बाहर जा सकते हैं. चीफ सर्विस ऑफिसर ऐडी क्‍यू भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर तेजी से बदलाव नहीं हुआ तो ऐपल का हाल भी ब्‍लैकबेरी जैसा होगा.

सीईओ की रेस में कौन आगे
ऐपल धीरे-धीरे अपनी लीडरशिप में बदलाव कर रही है. सबीह खान ने हाल में ही नए सीओओ का पदभार संभाला है, जबकि वह सीईओ मैटेरियल नहीं दिख रहे. नए सीएफओ केवन पारेख पर दूसरी जिम्‍मेदारियां हैं, लेकिन इनमें से कोई सीईओ की रेस में नहीं है. अगर सीईओ की रेस में कोई सबसे आगे है तो वह हार्डवेयर चीफ जॉन टर्नस हैं, जो युवा भी हैं और पिछले एक दशक से ऐपल के प्रोडक्‍ट की देखरेख करते हैं. उन्‍हें ‘प्रोडक्‍ट गाइज’ भी कहा जाता है. हालांकि, उनके पास ऑपरेशनल और फाइनेंशियल अनुभव नहीं है, लिहाजा सीईओ पद के लिए उन्‍हें मजबूत बैकअप की जरूरत होगी.

टिम कुक को कितना पैसा देती है कंपनी
ऐपल में टिम कुक की कमाई की बात करें तो साल 2024 में उन्‍हें करीब 610 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था. इसमें बेसिक सैलरी तो 30 डॉलर ही थी, लेकिन शेयरों में मिली हिस्‍सेदारी ने उनकी कमाई काफी ज्‍यादा बढ़ा दी. फोर्ब्‍स के मुताबिक, माच 2025 तक कुक की कुल नेट वर्थ 2.4 अरब डॉलर (करीब 20 हजार करोड़ रुपये) है. पिछले साल उनकी सैलरी हर महीने 54 करोड़ रुपये के आसपास थी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

2025 में ऐपल को लगने वाला है एक और झटका! क्‍या इस्‍तीफा देने वाले हैं सीईओ कुक

Read Full Article at Source