कैथल. पहले बाइक को मोडिफाई करवाने का चलन था. लेकिन अब गाड़ियों में भी यह ट्रैंड देखने को मिला है. हालांकि, यह ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. ऐसा ही एक मामला कैथल के हरियाणा में सामने आया है, जिसमें गाड़ी चालक का पुलिस ने चालान काटा है.
जानकारी के अनुसार, कैथल पुलिस ने एक जिप्सी का चालान काटा है. इस जिप्टी को मोडिफाई किया गया था और इस कारण पुलिस ने करीब 23 हज़ार रुपये का चालान काटा है. साथ ही जिप्सी को इंपाउंड भी कर दिया.
दरअसल, जिप्सी चालक के पास गाड़ी के कोई कागज नहीं थी. उधर, ट्रैफिक नियमों के खिलाफ़ इसे मोडिफाइड भी करवाया गया था. गाड़ी में लगभग दो फ़ीट चौड़े टायर डाले गए थे और आगे पीछे मोटे-मोटे अक्षरों में जातिसूचक शब्द लिखे थे. इसके अलावा, बहुत सी ऐसी चीजें लगाई गई थी, जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ़ थी. ट्रैफिक एसएचओ राज कुमार ने बताया कि गाड़ी का पिछला रिकॉर्ड भी संदिग्ध है और इसकी जांच की जाएगी.
मौके पर लग गई भीड़
ट्रैफिक पुलिस जब पद्मा सिटी मॉल के आगे इस मोडिफाइड जिप्सी का चालान काट रही थी तो लोगों की भीड़ यहां प लग गई. लोग जिप्सी की लुक को देखकर जमा ह गए. कुछ लोगों ने गाड़ी के चालान की बात को सही है. उधर, कुछ युवा जिप्सी के क्रेज के चलते साथ में फोटो फोटो खींचवाते नजर आए.
पुलिस ने छेड़ा है चालान अभियान
हरियाणा पुलिस ने इन दिन चालान अभियान छेड़ा है. प्रदेश के दूसरे जिलों में भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती की जा रही है. गुरुग्राम जिले में पुलिस ने 11 महीने में 11 लाख चालान किए हैं और 13 करोड़ रुपये जुर्माना भी वसूला है.
Tags: Traffic Department, Traffic Police, Traffic rules
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 10:03 IST