Last Updated:May 23, 2025, 18:38 IST
BJP Attack Rahul Gandhi: तरुण चुघ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब कर रहा है, लेकिन कांग्रेस सेना पर सवाल उठा रही है.

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
राहुल गांधी पर भाजपा का हमला तेज हुआ.कांग्रेस पर सेना पर सवाल उठाने का आरोप.तरुण चुघ ने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की.नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल विदेश में पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब करेंगे. भारत के इस कदम से पाकिस्तान तिलमिला रहा है, यह बात तो समझ में आती है, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी क्यों तिलमिला रही है?
तरुण चुघ ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि ऐसे समय में जब भारतीय सांसद दुनिया भर में जाकर पाकिस्तान का घिनौना चेहरा दिखा रहे हैं, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस पार्टी देश की बहादुर सेना पर सवाल उठा रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आतंकी चेहरा विश्व भर में बेनकाब होने पर पाकिस्तान तिलमिलाए तो समझ में आता है, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस तिलमिला रही हैं, यह समझ से परे है. देश जानना चाहता है कि कांग्रेस को पाकिस्तान के साथ सहानुभूति क्यों है. देश यह भी जानना चाहता है कि पाकिस्तान और कांग्रेस का रिश्ता क्या कहलाता है.
भारत-पाक सीजफायर पर राहुल गांधी की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 26/11 मुंबई हमलों के बाद कांग्रेस सरकार ने क्या किया था? जब लाखों कश्मीरी पंडितों को भागने पर मजबूर होना पड़ा, तब आपकी सरकार ने क्या किया? जब दिनदहाड़े हत्याएं हो रही थीं, बम धमाकों ने देश को हिलाकर रख दिया था, तब आपकी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई की? उस समय आपकी छवि ऐसी थी कि आतंकवादियों और उनके मास्टरमाइंडों की तस्वीरें प्रधानमंत्री कार्यालय में देखी जा सकती थीं और उनके लिए रेड कार्पेट बिछाए जाते थे.
तरुण चुघ ने कहा कि सोनिया गांधी दिल्ली के बाटला हाउस कांड के आतंकवादी की मौत पर आंसू बहाती थीं. लेकिन, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है. देश में कोई आतंकवादी हमारी बेटियों का सुहाग मिटाने की कोशिश करेगा तो उसे मिट्टी में मिलाया जाएगा. पहलगाम आतंकी घटना के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारता है. आज भारतीय सेना की धमक पाकिस्तान में जोर-जोर से सुनाई पड़ रही है. यह नया भारत है, इसे जवाब देना आता है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi