27 साल ख्वाब पूरा करने के बाद BJP के 'पितामह' से ऐसे मिलीं CM रेखा गुप्ता

4 hours ago

Last Updated:March 12, 2025, 16:36 IST

Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम हैं और बीजेपी के वादों पर काम कर रही हैं.

27 साल ख्वाब पूरा करने के बाद BJP के 'पितामह' से ऐसे मिलीं CM रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता बीजेपी के कद्दावर नेता आडवाणी से मिलीं.

हाइलाइट्स

रेखा गुप्ता ने आडवाणी से आशीर्वाद लिया.रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम हैं.रेखा गुप्ता बीजेपी के वादों पर काम कर रही हैं.

नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से बुधवार को मुलाकात की है. रेखा गुप्ता की यह मुलाकात आडवाणी के दिल्ली स्थिति आवास पर हुई है. रेखा गु्प्ता अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलकर आशीर्वाद ले रही हैं. इसी कड़ी में रेखा गुप्ता ने बीजेपी के सबसे बुजुर्ग नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से मिली हैं. बता दें कि बीते शनिवार को भी रेखा गुप्ता ने बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की थी. 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम रेखा गुप्ता बुजुर्ग नेताओं से मार्गदर्शन ले रही हैं.

बता दें कि रेखा गुप्ता बीजेपी की दूसरी और दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनीं हैं. मौजूदा दौर में देश के किसी भी बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में रेखा गुप्ता अकेली महिाल सीएम हैं. रेखा गुप्ता से पहले बीजेपी नेता सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला सीएम बनीं थीं. हालांकि, बाद में कांग्रेस नेता शीला दीक्षित 15 साल तक सीएम बनीं थीं. इसके बाद आतिशी हाल के दिनों में दिल्ली की सीएम पद पर पहुंचने वाली तीसरी महिला बनीं थीं. अब रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम बनीं हैं.

Rekha Gupta, रेखा गुप्ता, Delhi CM, दिल्ली मुख्यमंत्री, BJP leader, बीजेपी नेता, Lal Krishna Advani, लालकृष्ण आडवाणी , LK ADVANI NEWS , एलके आडवाणी न्यूज , दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली जीत के बाद ली आशीर्वाद.

रेखा गुप्ता ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ मिलने के बाद एक्स पर पोस्ट में लिखी हैं, ‘देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठतम नेता, भारत रत्न आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी से उनके आवास पर भेंट कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुअवसर मिला. उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, त्याग और समर्पण की एक अनुपम मिसाल है, जो हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनकी दूरदृष्टि, नीतिगत दृढ़ता और राष्ट्र निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमें निरंतर जनसेवा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करती हूं. आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमें सदा प्राप्त होता रहे!’

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता हाल के दिनों में कई फैसले लिए हैं, जिससे उनकी खूब ताऱीफ हो रही है. रेखा गुप्ता लगातार बीजेपी के संकल्प पत्र में की गई वादों पर एक्शन ले रही है. हालांकि, अभी तक कुछ वादों को लागू नहीं की है, जिससे आम आदमी पार्टी के निशाने पर भी आ गई हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 12, 2025, 16:36 IST

homedelhi-ncr

27 साल ख्वाब पूरा करने के बाद BJP के 'पितामह' से ऐसे मिलीं CM रेखा गुप्ता

Read Full Article at Source