Last Updated:November 19, 2025, 14:38 IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग की है. उनका कहना है कि तेज और अव्यवस्थित कामकाज के चलते अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. जलपाईगुड़ी में एक BLO शांति मुनी एक्का ने कथित तनाव में जान दे दी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर SIR की प्रक्रिया को लेकर गम्भीर चिंता जताई है. उनका कहना है कि यह पूरा कामकाज इतना भारी और दबाव भरा हो चुका है कि अब तक 28 लोगों की जान चली गयी है. ममता का आरोप है कि चुनाव से ठीक पहले इस प्रक्रिया को तेज करके जमीनी स्तर पर काम करने वालों को खतरे में डाला जा रहा है.
जलपाईगुड़ी में BLO की मौत
ताजा मामला जलपाईगुड़ी के माल इलाके से सामने आया है. यहां एक बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO, शांति मुनी एक्का ने कथित तौर पर लगातार बढ़ते काम के दबाव और मानसिक तनाव के चलते जिंदगी खत्म कर ली.
ये भी पढ़ें- आबादी एक लाख, वोटर बस 4000… गुलशन कॉलोनी का क्या है राज़? बंगाल में SIR शुरू होते ही बवाल
शांति एक आदिवासी महिला थीं और आंगनवाड़ी में काम करती थीं. उनके बारे में बताया जा रहा है कि SIR के दौरान उन पर लगातार इतना बोझ पड़ा कि वे उसे सह नहीं पाईं.
‘28 लोग जा चुके हैं, यह सामान्य बात नहीं’
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें यह घटना बेहद दुखी और हैरान करने वाली लगी. उन्होंने लिखा कि SIR शुरू होने के बाद अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. कोई डर की वजह से, कोई अनिश्चितता की वजह से और कई लोग काम के ओवरलोड की वजह से.
मुख्यमंत्री का आरोप है कि यह सब एक अनियोजित तरीके से चल रहे काम की वजह से हो रहा है और जिम्मेदारी तय किये बिना जमीनी कर्मचारियों पर अमानवीय बोझ डाल दिया गया है.
‘3 साल का काम 2 महीने में निपटाने का दबाव’
ममता का कहना है कि जिस प्रक्रिया को पूरा होने में आमतौर पर 3 साल लगते हैं, उसे अचानक सिर्फ 2 महीने में पूरा करने का आदेश दिया जा रहा है.
उनके मुताबिक SIR को चुनाव से ठीक पहले तेज कर दिया गया है, और इस जल्दबाजी का मकसद सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ पूरा करना है. उनका दावा है कि इस वजह से BLO और अन्य कर्मचारी मानसिक रूप से टूट रहे हैं.
चुनाव आयोग से कदम उठाने की अपील
मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस पूरे कामकाज पर दुबारा सोचें और फिलहाल इसे रोक दें. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ डेटा अपडेट करने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि उन लोगों की जिंदगी का सवाल है जो दिन रात फील्ड में काम कर रहे हैं.
ममता ने लिखा कि अगर यह अनियोजित काम ऐसे ही चलता रहा तो और जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
November 19, 2025, 14:38 IST

1 hour ago
