एंजेल चकमा के लिए न्याय; सभी आरोपी जेल में होंगे, CM पुष्कर धामी ने दिया भरोसा

1 hour ago

Last Updated:December 29, 2025, 01:37 IST

Angel Chakma News: देहरादून में त्रिपुरा के एंजेल चकमा की हत्या पर माणिक साहा को पुष्कर सिंह धामी ने न्याय का आश्वासन दिया. इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. एंजेल चकमा को न्याय दिलाने के लिए टीएमपी और टीआईएसएफ ने त्रिपुरा में कैंडल मार्च निकाला.

एंजेल चकमा के लिए न्याय; सभी आरोपी जेल में होंगे, CM पुष्कर धामी ने दिया भरोसाइलाज के दौरान 26 दिसंबर को एंजेल चकमा की मौत हो गई. (फाइल फोटो)

अगरतला.  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के उनके समकक्ष पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि देहरादून में इस पूर्वोत्तर राज्य के एक निवासी की हत्या के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पश्चिम त्रिपुरा जिले के नंदननगर के 24 वर्षीय एंजेल चकमा ने नौ दिसंबर को देहरादून में जब नस्लीय टिप्पणी का विरोध किया, तब छह लोगों ने उसपर हमला किया था. इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई.

साहा ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के हेजमारा में संवाददाताओं से कहा, “मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हमारे छात्र एंजेल चकमा के साथ हुई दुखद घटना के संबंध में पहले ही बात कर चुका हूं. नंदननगर के एंजेल चकमा को नौ दिसंबर को देहरादून में बदमाशों के एक समूह ने बेरहमी से पीटा था और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.”

इस घटना को दुखद और अप्रत्याशित बताते हुए उन्होंने कहा कि धामी ने उन्हें सूचित किया है कि इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य फरार है. उन्होंने कहा, “दिल्ली के नेतृत्व को इस घटना की जानकारी है और उसने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्य (उत्तराखंड) सरकार को मामले में कार्रवाई करने के जरूरी निर्देश भी दिये हैं.”

टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने आश्वासन दिया है कि एमबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्र एंजेल चकमा के हत्यारों को उचित दंड मिलेगा. उन्होंने शनिवार को फेसबुक पर लिखा, “मैंने शनिवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से बात की है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हत्यारों को उचित दंड मिले. मैं यूथ टिपरा फेडरेशन (वाईटीएफ) के सदस्यों समेत सभी से अनुरोध करता हूं कि वे दुख की इस घड़ी में परिवार की सहायता करें.”

टीएमपी त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी पार्टी है. इसी बीच, टिपरा इंडिजीनियस स्टूडेंट्स फेडरेशन (टीआईएसएफ) के बैनर तले हजारों विद्यार्थियों ने रविवार को एंजेल चकमा के लिए न्याय की मांग करते हुए यहां कैंडल मार्च निकाला. विद्यार्थियों ने उज्जैयंत पैलेस के उत्तरी द्वार से लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय की.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Agartala,West Tripura,Tripura

First Published :

December 28, 2025, 23:16 IST

homenation

एंजेल चकमा के लिए न्याय; सभी आरोपी जेल में होंगे, CM पुष्कर धामी ने दिया भरोसा

Read Full Article at Source