Live now
Last Updated:April 03, 2025, 06:57 IST
Parliament Waqf Bill LIVE: लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया. विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को विनियमित और प्रबंधित करने स...और पढ़ें

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पर चर्चा का जवाब दिया.
Parliament Waqf Bill LIVE: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को 12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस के बाद बुधवार देर रात लोकसभा में बहुमत से मंजूरी दे दी गई. इस दौरान सरकार और विपक्ष के बीच काफी तीखी बहस भी देखने को मिली. निचले सदन ने इस कानून को पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोटों के साथ पारित किया. विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन में सुधार करना, प्रौद्योगिकी-संचालित प्रबंधन शुरू करना, जटिलताओं का समाधान करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. अब सरकार इस बिल को गुरुवार को ही राज्यसभा में पेश करेगी, जहां लोकसभा की तरह ही सरकार और विपक्ष में जोरदार बहस देखने को मिल सकती है.
सरकार ने कहा कि अगर वह वक्फ संशोधन विधेयक नहीं लाती तो संसद भवन समेत कई इमारतें दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं और कांग्रेस के शासनकाल में वक्फ संपत्तियों का सही से प्रबंधन होता तो केवल मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि देश की तकदीर भी बदल जाती. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए रखते हुए यह भी कहा कि इसके माध्यम से सरकार और वक्फ बोर्ड मस्जिद समेत किसी धार्मिक संस्था के किसी धार्मिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेंगे.
उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि 1995 में जब कई संशोधनों के साथ व्यापक कानून बनाया गया था, तब किसी ने नहीं कहा था कि यह असंवैधानिक और गैरकानूनी है. रिजिजू ने कहा, “आज हम इसे सुधार कर ला रहे हैं तो यह असंवैधानिक लग रहा है. तर्कों पर बात कीजिए. जिन बातों का विधेयक से कोई लेनादेना नहीं, उन पर बात की जा रही है और लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार मस्जिद, दरगाह और मुसलमानों की संपत्तियों को छीन लेगी जो पूरी तरह गुमराह करने वाली बात है.”
रिजिजू ने साफ किया कि यह विधेयक पूर्वगामी प्रभाव से लागू नहीं होगा. उन्होंने इस विधेयक की जरूरत के कारण गिनाते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले 2013 में तत्कालीन संप्रग सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए जिनसे कई संपत्तियां दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं. रिजीजू ने कहा कि 2013 में पहली बार वक्फ कानून में यह बदलाव किया गया कि इस देश में किसी भी धर्म का व्यक्ति वक्फ बना सकता है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा ऐसे प्रावधान किए गए कि शिया वक्फ में शिया ही रहेंगे, सुन्नी वक्फ में सुन्नी ही रहेंगे तथा बाहर से कोई और नहीं आ सकता.
इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है. सरकार इसे पारित कराने के लिए तैयार है, वहीं विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है. चर्चा के बीच में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, मुस्लिमों की वक्फ संपत्ति पर अब कब्जा होगा. अधिकारी हमारी जमीन पर फैसला करेगा. गैर मुस्लिम वक्फ बोर्ड चलाएंगे. इस बिल से मुसलमानों का भला नहीं होने वाला. चर्चा के दौरान नाराजगी जताते हुए ओवैसी ने वक्फ बिल की कॉपी फाड़ दी.
Waqf Amendment Bill LIVE: क्या ओवैसी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी
Waqf Amendment Bill LIVE: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है. चर्चा के दौरान एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बिल की कॉपी फाड़ दी. इससे बवाल मच गया. अब सवाल उठता है कि क्या ओवैसी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी. राहुल गांधी ने भी कई बार सदन में इस तरह की हरकत कर चुके हैं.
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फसंशोधन बिल का किन दलों ने किया समर्थन?
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल भाजपा के सहयोगी दलों जद(यू), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जनसेना और जनता दल (सेक्यूलर) ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन किया.
Waqf Amendment Bill LIVE: लोकसभा में वक्फ बिल पास
12 घंटे से अधिक की मैराथन चर्चा के बाद लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित कर दिया. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 वोट पड़े. वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी संशोधन को गिरा दिया गया.
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ बिल पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू का संशोधन स्वीकार
वक्फ बिल पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू का संशोधन स्वीकार किया गया. वक्फ बिल पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और मोहम्मद जावेद के संशोधन लोकसभा में अस्वीकृत हुए.
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ बिल पर वोटिंग के नतीजे घोषित, विपक्षी नेताओं के संशोधन गिरे
जैसे ही मतदान समाप्त हुआ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 288 सांसद वक्फ (संशोधन) विधेयक के पक्ष में और 232 सांसद इसके विरोध में थे. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी और गौरव गोगोई के संशोधन गिर गए. केसी वेणुगोपाल, सौगत राय और उद्धव गुट ने भी बिल में जिस संशोधन की मांग की थी, वो भी नहीं टिके.
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मतदान जारी, बहस समाप्त
वक्फ बिल पर घंटों तली बहस के बाद अब वोटिंग सुरू हो गई है. वक्फ (संशोधन) विधेयक पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच, विपक्ष ने मत विभाजन की मांग की है.
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ बहस के दौरान विपक्ष पर बरसे किरेन रिजिजू
विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आप हमें तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते रहते हैं. तुष्टिकरण कौन कर रहा है? आप संविधान की एक प्रति लेकर चलते रहते हैं. तिरंगा और संविधान को थामना अच्छी बात है, लेकिन फिर यह कहना कि आपको आजादी चाहिए, सही नहीं है. आपको संविधान की भावना के साथ जीना होगा. आप कहते हैं कि इस देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. मैं खुद एक अल्पसंख्यक हूं. देश में छह अल्पसंख्यक समुदाय हैं. सबसे छोटा अल्पसंख्यक समुदाय पारसी है. आपने उनके बारे में कभी नहीं सोचा. पीएम मोदी ने उनके लिए एक योजना शुरू की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी संख्या और कम न हो. अल्पसंख्यक अन्य जगहों पर उतने सुरक्षित नहीं हैं जितने कि भारत में हैं.”
Waqf Amendment Bill LIVE: मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को इस दायरे में लाने की कोशिश- रिजिजू
रिजिजू ने कहा, यह धारणा गलत है कि गैर-मुस्लिम वक्फ बोर्ड के कामकाज में हस्तक्षेप करेंगे. असदुद्दीन ओवैसी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए, रिजिजू ने कहा कि हिंदू धर्म के संपत्ति प्रबंधन कानूनों में पहले से ही विधवाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रावधान हैं. हमने अब मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को इस दायरे में लाने की कोशिश की है. लॉ ऑफ लिमिटेशन के सवाल पर रिजिजू ने “राम लला” का उदाहरण दिया. रिजिजू वक्फ और वक्फ बोर्ड के बीच अंतर पर चर्चा करते हैं, जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही उठाया था. उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा गलत है कि गैर-मुस्लिम वक्फ बोर्ड के कामकाज में हस्तक्षेप करेंगे.
Waqf Amendment Bill LIVE: संपत्ति विवादों से बचने के लिए वक्फ-बाय-यूजर को हटाने का प्रस्ताव: किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा- वक्फ-बाय-यूजर प्रावधान मुसलमानों की मुश्किलें बढ़ाएगा. वक्फ-बाय-यूजर को हटाने का प्रस्ताव इसलिए लाया गया क्योंकि पर्याप्त रूप से डॉक्यूमेंटेशन हो और विवादों का जन्म न हो.
Waqf Amendment Bill LIVE:ये बिल गैर संवैधानिक कैसे? मुस्लिमों का नुकसान कैसे? किरन रिजिजू ने विपक्ष को दिया जवाब
वक्फ पर चर्चा का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा, विपक्षी सांसद दावा कर रहे हैं कि यह बिल गैर संविधानिक है तो कैसे? हमें बोलते वक्त ध्यान रखना चाहिए. कई लोगों ने कहा, यह एंटी मुस्लिम है. मुसलमान का हो या सिख का हो गया ईसाई का हो, जमीन तो देश की है. कई लोगों ने कहा, मुसलमानों के खिलाफ कदम उठाया गया है. बिना तर्क के इल्जाम नहीं लगाना चाहिए.
Waqf Amendment Bill LIVE:ओवैसी ने संसद में फाड़ी वक्फ बिल की प्रतियां
एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा, आपका एकमात्र उद्देश्य मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक महसूस कराना है. मैं इस बिल को फाड़ दूंगा. ओवैसी ने कहा, महिला सशक्तिकरण को लेकर आपके पास चिंता करने के लिए बहुत कुछ है. काश, आपने बिलकिस बानो के प्रति भी ऐसी ही सहानुभूति दिखाई होती.
Waqf Amendment Bill LIVE: आप ही जज होंगे और आप ही फैसला करेंगे- ओवैसी
ओवैसी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, वक्फ बिल मुसलमानों पर हमला है… यह हमला मोदी सरकार की ओर से है… मेरी मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है. ओवैसी ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा, मुस्लिम वक्फ कानून गैर-मुस्लिमों को ला रहा है… अन्य धार्मिक बोर्डों के काम करने के तरीके से बिल्कुल अलग. यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है, अनुच्छेद 25 और अनुच्छेद 26 का उल्लंघन है. कोई भी नामित अधिकारी यह फैसला सुना सकता है कि मस्जिद सरकारी संपत्ति है और इसे छीना जा सकता है. यानी आप ही जज होंगे और आप ही फैसला करेंगे.
Waqf Amendment Bill LIVE: मुसलमानों की संपत्ति हड़पने के लिए... राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, वक्फ (संशोधन) विधेयक मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों और संपत्ति के अधिकारों को हड़पने का हथियार है. आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों द्वारा संविधान पर यह हमला आज मुसलमानों को निशाना बनाकर किया जा रहा है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए यह एक मिसाल कायम करता है. कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है क्योंकि यह भारत के मूल विचार पर हमला करता है और अनुच्छेद 25, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है.
Waqf Amendment Bill LIVE: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मुसलमानों की संपत्ति पर बीजेपी की नजर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मोदी सरकार का वक्फ (संशोधन) विधेयक पूरी तरह से असंवैधानिक है, जो धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार को कमजोर करता है और व्यक्तिगत कानूनों को राज्य के नियंत्रण में लाने का प्रयास करता है. बीजेपी लंबे समय से अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती रही है, अब इस विधेयक के जरिए उनकी संपत्तियों को निशाना बना रही है. कांग्रेस पार्टी इस विभाजनकारी आरएसएस/बीजेपी एजेंडे का विरोध करेगी जो देश के कानून के खिलाफ है.
Waqf Amendment Bill LIVE: राजनीति के खेल में मुसलमान पीड़ित: इंजीनियर राशिद
बारामुल्ला सांसद इंजीनियर राशिद ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए मुसलमानों के साथ किए जा रहे व्यवहार को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों की आलोचना की. उन्होंने बाबरी मस्जिद, यूएपीए और अनुच्छेद 370 का उदाहरण दिया. इंजीनियर राशिद ने कहा, यूएपीए, जिसका इस्तेमाल अब मुसलमानों पर मुकदमा चलाने के लिए किया जाता है, कांग्रेस द्वारा लाया गया था, जबकि अनुच्छेद 370 को उसी पार्टी ने कमजोर बनाया. उन्होंने मुसलमानों से अपील की: “हमें वोट बैंक क्यों बनना चाहिए? भारतीय मुसलमानों को अपनी वफादारी साबित करने की क्या जरूरत है?”“यह सिर्फ आंकड़ों का खेल है, और बीच में मुसलमान मारे जा रहे हैं.
Waqf Amendment Bill LIVE: बदलाव मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का अपमान होगा- एन. के. प्रेमचंद्रन
लोकसभा में चल रही चर्चा के दौरान कोल्लम के सांसद एन. के. प्रेमचंद्रन ने कहा कि वक्फ विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है. उन्होंने गृह मंत्री द्वारा दिन में पहले वक्फ और वक्फ बोर्ड के बीच किए गए अंतर की ओर इशारा किया और मंत्री के इस अंतर को अवैध बताते हुए दावा किया कि दोनों ही धार्मिक कार्य हैं. वक्फ बोर्ड के शासी निकाय में प्रस्तावित बदलावों का जिक्र करते हुए उन्होंने तिरुमाला बोर्ड सहित अन्य धार्मिक संस्थाओं के शासी निकायों का जिक्र किया और कहा, ऐसा बदलाव मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का अपमान होगा.
Waqf Amendment Bill LIVE: भारत को मुस्लिम देश बनाना चाहते हैं? निशिकांत दुबे का विपक्ष पर निशाना
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा कि वक्फ बोर्ड में सबसे पहला योगदान किसी मुस्लिम ने नहीं दिया, फिर वक्फ बोर्ड में हिंदुओं की मौजूदगी पर लोगों को आपत्ति क्यों होनी चाहिए. दुबे का दावा है कि भारत में वक्फ की शुरुआत मुहम्मद गौरी ने की थी. 1911 में जिन्ना ने मुस्लिम वक्फ बोर्ड की शुरुआत की थी. जिन्ना ने पाकिस्तान बनाया और आज एक बार फिर वक्फ के नाम पर वे समाज को बांटना चाहते हैं. 1954 में सांसदों द्वारा बिल का विरोध करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को खुश करने के लिए वक्फ अधिनियम पारित किया…ऐसा कोई अन्य देश नहीं है जिसने वक्फ को इतनी शक्तियां दी हों, क्या आप भारत को मुस्लिम देश बनाना चाहते हैं?
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ बिल मुसलमानों की संपत्ति जब्त करने का तरीका, शिअद सांसद का बड़ा दावा
बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जिस पार्टी की पूरी राजनीति हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण पर आधारित है, उसने अचानक रंग कैसे बदल लिया है. अब कोई भी अल्पसंख्यक उनका समर्थन नहीं कर रहा है. वक्फ की अधिकतम संपत्ति (27%) उत्तर प्रदेश में स्थित है. “इससे उनकी राजनीतिक मंशा साफ हो जाती है. बादल ने ध्वस्त किए गए गुरुद्वारों की सूची दी और कहा कि वक्फ बिल केवल मुसलमानों की संपत्ति और संपत्ति जब्त करने का एक तरीका है.
Waqf Amendment Bill LIVE:वक्फ के माध्यम से अलग ही सरकार चला रही थी कांग्रेस- तेजस्वी सूर्या
बैंगलोर दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, 1995 में और फिर 2013 में वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने एक समानांतर सरकार प्रणाली बनाई. एक अतिरिक्त-संवैधानिक तंत्र, जो पूरी तरह से असंवैधानिक प्रकृति का है…एक निर्वाचित सरकार और न्यायपालिका के संयुक्त से भी अधिक शक्तिशाली था. अदालतों को पंगु बना दिया गया. वक्फ अधिनियम 2013 ने वक्फ बोर्ड को न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका से भी ऊपर कर दिया.
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ की संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए हो- बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, आज वक्फ बोर्ड के पास अपार संपत्ति है और इसका इस्तेमाल मुसलमानों के कल्याण और उत्थान के लिए किया जाना चाहिए. सहरावत ने कांग्रेस द्वारा दिन में पहले की गई टिप्पणियों का जिक्र किया और तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू की कैबिनेट में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमिका के योगदान की सराहना की.
First Published :
April 02, 2025, 08:28 IST