पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिनों के अंदर दो बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जमुई में होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचेंगे. वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर दरभंगा और जमुई जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सियासी तापमान भी तेज हो गया है.
राजनीतिक गलियारे में पीएम मोदी के दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एनडीए ने अभी से ही पीएम मोदी के जरिये मतदाताओं को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के बिहार दौरे के जरिए बिहार एनडीए के नेता जनता के बीच मैसेज देना चाहते हैं कि डबल इंजन की सरकार के दौरान बिहार में विकास के कई काम हुए हैं.
बिहार के राजनीति को बहुत करीब से जानने समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार भी प्रधामंत्री के बिहार दौरे को सियासी लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह कहते हैं कि इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री के तीन दिन के अंदर दो बार बिहार दौरे पर आना बिहार के लिए बड़ी बात है. प्रधान मंत्री बिहार के दरभंगा और जमुई दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान दरभंगा में कई तोहफ़े भी देंगे जिससे उतर बिहार सहित बिहार में बड़ा मैसेज जाएगा. वहीं जमुई में प्रधान मंत्री का आना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत कर SC ST समाज को बड़ा मैसेज देने की कोशिश भी होगी.
संतोष सिंह ने कहा कि इस कदम से बिहार के लोगो के लिए संदेश साफ़ होगा कि जिस जमुई से लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी शंखनाद किया था. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जमुई आकर फिर से बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे कि बिहार उनके दिल के कितना करीब है. संतोष सिंह यह भी कहते हैं कि ज़ाहिर तौर पर प्रधानमंत्री के जरिए एनडीए यह मैसेज देने की पूरी कोशिश करेगा कि जिस डबल इंजन सरकार की बात कहकर उनलोगों ने जनता से वोट मांगा था, उसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री की विशेष नजर बिहार पर है और आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बिहार को अभी कई और तोहफे मिलेंगे.
वहीं बिहार के एक और वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे कहते हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध काफ़ी बेहतर हुए हैं. इस बार केंद्र की सरकार बनाने में जदयू की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बेहतर संबंध का फायदा भी बिहार को मिल रहा है. बिहार के विकास के लिए यह बेहतर संकेत हैं. अरुण पांडेय कहते हैं कि प्रधानमंत्री के बिहार के प्रति लगाव का फायदा एनडीए को निश्चित तौर पर आने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिल सकता है. अभी तो अगले साल चुनाव के पहले केंद्र के बजट से भी बिहार की उम्मीद बढ़ जाएगी, जिसका संकेत प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से मिलने लगा है.
कुछ ऐसा होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
बता दें, पीएम मोदी बुधवार को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही वह दरभंगा में बायपास पर बनी नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे जिसका बड़ा फ़ायदा बिहार को मिलेगा.व्हाइन प्रधान मंत्री 15 नवंबर को बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर गांव में जाएंगे और जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे. साथ ही वहीं से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे.
Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS, PM Narnedra Modi
FIRST PUBLISHED :
November 12, 2024, 16:03 IST