बिहार विधानसभा में पहली बार मां-बेटी की जोड़ी, दीपा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज

2 hours ago
दीपा मांझी ने इमामगंज विधानसभा का उपचुनाव जीत एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.दीपा मांझी ने इमामगंज विधानसभा का उपचुनाव जीत एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

पटना. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज विधानसभा का उपचुनाव जीत एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. बिहार विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब मां और बेटी एक साथ सदन में दिखेंगी. वहीं इसके अलावा भी दीपा मांझी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. दीपा मांझी की मां ज्योति देवी पहले से ही बाराचट्टी से विधायक हैं. दीपा मांझी ऐसी तीसरी महिला विधायक हैं जो अपने पति के साथ सदन में दिखेंगी. संतोष सुमन बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. बता दें, राबड़ी देवी के बाद दीपा मांझी दूसरी ऐसी महिला सदस्य हैं, जिनके परिवार के तीन सदस्य विधानमंडल और एक सदस्य संसद में हैं.

दीपा माझी और संतोष सुमन बिहार विधान मंडल में ऐसे तीसरी दंपति हैं जो एक समय में निर्वाचित होकर विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य बने हैं. संतोष सुमन विधान परिषद के सदस्य हैं जबकि उनकी पत्नी दीपा माझी विधानसभा के लिए चुनी गई हैं. लालू प्रसाद यादव और नीरज बबलू के बाद पति-पत्नी की यह तीसरी जोड़ी है जिनको एक साथ सदन में देखने का मौका मिलेगा. इससे पहले लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों विधानमंडल के सदस्य रह चुके हैं.

लालू यादव को टक्कर दे रही मांझी फैमिली

लालू दंपति के अलावा नीरज कुमार बबलू और उनकी पत्नी नीलम कुमारी एक साथ बिहार विधानमंडल के सदस्य रह चुके हैं. नीरज बबलू जहां छातापुर से बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. वहीं उनकी पत्नी नीलम देवी विधान परिषद की सदस्य बनी थी. बिहार की राजनीति में अगर परिवारवाद की बात कर ले तो इसकी शुरुआत अनुग्रह बाबू के परिवार से हुई थी. लेकिन, आज के समय में बिहार में सबसे पॉवरफुल पॉलीटिकल फैमिली लालू प्रसाद यादव की है. पति-पत्नी दोनों बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव दो बार डिप्टी सीएम रहे चुके हैं. दूसरे बेटे तेज प्रताप यादव दो-दो बार मंत्री और बड़ी बेटी में मीसा भारती राज्यसभा और लोकसभा की सदस्य रही हैं.  पिछले 50 सालों की अगर बात करें तो इस परिवार के पांच सदस्य किसी ने किसी सदन के सदस्य रहे हैं. मौजूदा समय में लालू यादव के परिवार को अब जीतन राम जी का परिवार टक्कर देता नजर आ रहा है.

मांझी फैमिली हुई और मजबूत

जीतन राम मांझी हो या लालू प्रसाद यादव दोनों ने बिहार में मुख्यमंत्री का पद संभाला है. फिलहाल जीतन राम मांझी केंद्र में मंत्री हैं. दो बेटों में माझी के बड़े बेटे संतोष सुमन एमएलसी हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी हैं. बड़ी बहू दीपा मांझी विधायक बन गई है जीतन मांझी की समधन ज्योति देवी बाराचट्टी  से विधायक हैं. यानी जिस तरीके से लालू प्रसाद यादव के परिवार में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री सांसद विधायक और विधान पार्षद हैं. ठीक उसी तरह से जीतन राम मांझी के परिवार में पूर्व मुख्यमंत्री एमपी मां और एमएलसी हैं.

Tags: Bihar politics, Jitan ram Manjhi, Lalu Prasad Yadav

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 11:04 IST

Read Full Article at Source