हरियाणा से बड़ी खबर, बंद हुए सभी स्कूल, जानें कब तक चलेगी ऑनलाइन क्लास?

1 hour ago
 हरियाणा के ज्यादातर जिलों में स्कूल बंद हैंHaryana Schools Closed: हरियाणा के ज्यादातर जिलों में स्कूल बंद हैं

झज्जर (Haryana Schools Closed). दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कई हफ्तों बाद भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, बहादुरगढ़, फरीदाबाद आदि में एक्यूआई 350 से 450 के बीच दर्ज किया जा रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली व एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यूपी के नोएडा और गाजियाबाद के बाद हरियाणा के झज्जर और बहादुरगढ़ में भी स्कूल बंद करने का आदेश आया है.

हरियाणा के झज्जर जिले के डीसी प्रदीप दहिया ने प्ले ग्रुप से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. यह फैसला खराब एयर क्वॉलिटी यानी वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है. दिल्ली एनसीआर अभी भी कोहरे और प्रदूषण की चादर से लिपटा हुआ नजर आ रहा है. यह वातावरण बच्चों की सेहत के लिहाज से काफी नकारात्मक माना जाता है. दिल्ली, नोएडा, हरियाणा आदि जगहों पर रहने वाले ज्यादातर लोग इन दिनों सर्दी, जुकाम, खांसी, सिरदर्द से पीड़ित हैं.

Haryana School Holidays: 1 हफ्ते से बंद हैं स्कूल
लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण झज्जर जिले के सभी स्कूलों में आज (25 नवंबर 2024) भी छुट्टी है. यहां क्लास 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. सरकारी छुट्टी का आदेश सरकारी और निजी, सभी स्कूलों पर लागू रहेगा. झज्जर जिले के प्री स्कूल भी बंद हैं. झज्जर जिले के डीसी प्रदीप दहिया ने सरकारी छुट्टी का बड़ा आदेश जारी किया है. पिछले हफ्ते भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम.. कहां खुले स्कूल, कहां बंद? जानिए अपडेट

Schools Reopening News: मंगलवार से खुलेंगे स्कूल
आज भी बहादुरगढ़ में एक्यूआई लेवक 257 रिकॉर्ड किया गया है. स्कूलों में छुट्टी का यह आदेश सिर्फ आज यानी सोमवार के लिए जारी किया गया है. स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि फिजिकल क्लास के बदले ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ा सकते हैं. इससे उनका सिलेबस पीछे नहीं छूटेगा. बहादुरगढ़ के डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने अपने जिले में सरकारी छुट्टी का नोटिस जारी किया है. डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं.

नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को मंगलवार से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं और इसकी अनुपालना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- डूसू चुनाव में किसका दबदबा? शुरू हुई वोटों की गिनती, 4 बजे आ जाएंगे नतीजे

Tags: Air pollution, Delhi AQI, Haryana School, School closed

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 10:11 IST

Read Full Article at Source