3 दिनों तक प्रेमी के दरवाजे पर रखा रहा शव,अंतिम संस्कार पर होता रहा विवाद, फिर

5 hours ago

Last Updated:March 12, 2025, 19:38 IST

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के हत्था थाना क्षेत्र में मनीषा कुमारी का शव चौथे दिन अंतिम संस्कार किया गया. शव कथित प्रेमी के दरवाजे पर रखा था. बता दें कि पुलिस मृतका के माता-पिता के बेंगलुरु से आने का इंतजार कर...और पढ़ें

3 दिनों तक प्रेमी के दरवाजे पर रखा रहा शव,अंतिम संस्कार पर होता रहा विवाद, फिर

मुजफ्फरपुर में 3 दिन से दरवाजे पर पड़ी है महिला की लाश.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के हत्था मल्लाह टोली की मनीषा कुमारी (26) का शव चौथे दिन अंतिम संस्कार करवा दिया गया. कथित प्रेमी के यहां यह दाह-संस्कार मृतका के परिजनों द्वारा कराया गया. बता दें कि इससे पहले शव मिलने की दिन से पोस्टमार्टम के बाद से प्रेमी पति के दरवाजे पर शव पड़ा था. शव के सड़ने से दुर्गंध फैलने लगी थी, जिससे आसपास के लोगों का वहां ठहरना मुश्किल हो गया था. दरअसल, मामले में जानकारी यह है कि मृतका के माता-पिता के बेंगलुरु से आने का इंतज़ार पुलिस कर रही थी, इसलिए शव को रखा गया था.

बता दें कि रविवार सुबह मनीषा का शव उसके ही घर में पंखे से फंदे से लटका मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव भेज दिया था, लेकिन मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद के कारण शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. बुधवार की शाम अंतिम संस्कार कराए जा सके. हत्था पंचायत के उपमुखिया अजय कुमार ने बताया कि बेंगलुरु से उसके माता-पिता के घर आने के बाद कथित प्रेमी-पति के यहां मनीषा का अंतिम संस्कार कराया गया . घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा प्राथमिकी के लिए फिलहाल स्थानीय थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

मृतका के माता-पिता के बेंगलुरु से आने का पुलिस कर रही थी इंतज़ार
गौरतलब है कि तीन दिन पहले मुजफ्फरपुर के हत्था थाना क्षेत्र के सहनी टोला में संदेहास्पद स्थिति में हुई विवाहित की मौत के बाद तीन दिनों तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था. पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिला की लाश उसके कथित प्रेमी के दरवाजे पर रखा हुआ रहा और अंतिम संस्कार नहीं हुआ तो आसपास के लोग नाराज हो गए. अब कथित प्रेमी के यहां यह दाह-संस्कार मृतका के परिजनों ने  करवा दिया है. हत्था पंचायत के उपमुखिया अजय कुमार ने बताया कि बेंगलुरु से उसके माता-पिता के घर आने के बाद कथित प्रेमी-पति के यहां मनीषा का अंतिम संस्कार कराया गया है.

हत्था थाना अध्यक्ष शोहित यादव के अनुसार, कथित प्रेमी के दरवाजे पर शव रखा गया था और वहां चौकीदार एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. पुलिस मृतका के परिजनों के बेंगलुरु से आने का इंतजार कर रही थी. बता दें कि मनीषा की शादी कई वर्ष पूर्व अहियापुर इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी, जिससे एक 7 वर्षीय बेटी भी है, लेकिन मनीषा का पड़ोस के ही गांव के बाबुल से प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद पति को छोड़ विवाहिता प्रेमी के साथ रहने लगी, लेकिन कुछ दिनों बाद प्रेमी भी दगा देने लगा, ऐसे में मनीषा अपने मायके में बेटी के साथ रहने लगी. इसी दौरान रविवार की सुबह मायके में ही उसकी लाश पंखे से लटकती मिली.

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

March 12, 2025, 19:38 IST

homebihar

3 दिनों तक प्रेमी के दरवाजे पर रखा रहा शव,अंतिम संस्कार पर होता रहा विवाद, फिर

Read Full Article at Source