Last Updated:March 16, 2025, 14:05 IST
Extra marital affair: हमारे समाज में कई खबरें ऐसी सामने आती हैं जिस पर एकबारगी यकीन नहीं होता, लेकिन वह सच होता है. खासतौर पर पवित्र रिश्तों की मर्यादाओं को गहरे तौर पर चोट करने वाली कई कहानियां हमारे सामने आ र...और पढ़ें

मोतिहारी के हरसिद्धि थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही.
हाइलाइट्स
मोतिहारी में युवक की पत्नी प्रेमी संग फरार.मोतिहारी पुलिस मामले की जांच कर रही है.पीड़ित पति सदमे में, थाने में शिकायत दर्ज कराई.मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बेंगलुरु में कमाकर अपने गांव पहुंचा युवक तब हैरान रह गया जब उसके आने के बाद होली के दिन ही उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गया. घटना के सामने आने के बाद युवक सदमे में है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी यह आई है कि पत्नी को अपने प्रेमी के साथ ही रहना पसंद था और वह शौकीन मिजाज की थी. गांव वालों की नजर में भी यह बात थी कि वह अपने प्रेमी से मिलती है. उसे समझाया भी गया था, लेकिन वह नहीं मानी. आइये हम जानते हैं कि आखिर यह पूरी कहानी है क्या और तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के बारे में क्या कहती है.
मामला मोतिहारी के हरसिद्धि थाना इलाके के ओलहा मेहता टोला के रामपुरवा गांव का है. यहां पर मनीषा कुमारी की शादी 11 वर्ष पूर्व दतही गाव के चुनमुन राम के साथ हुई थी. लेकिन, तीन बच्चों की मां को अपने प्रेमी के संग रहना ही अच्छा लगता था. इसलिए, शादी के बाद जब भी उसका पति बाहर कमाने जाता था मनीषा अपना ससुराल छोड़ मायके में ही रहने का काम करती थी. वहीं पर एक युवक राजा के साथ उसका नैनाचार हो गया था और होली के दिन अपने प्रेमी के साथ को फरार हो गई.
बताया जाता है मायके का रहने वाला चुनमुन राम रोजी-रोटी की जुगाड़ में बेंगलुरु में मकान ढलाई का काम करता था. चुनमुन राम समय- समय पर अपनी पत्नी को पैसा भी भेजता था, ताकि उसके तीन बच्चों के साथ पत्नी का गुजारा हो सके. वहीं, मनीषा कुमारी को पति का प्यार, सम्मान और स्नेह नहीं, बल्कि प्रेमी का साथ ही अच्छा लगता था. मनीषा कुमारी अंदर ही अंदर अपने प्रेमी से दिल दे बैठी थी. पुराना प्रेम परवान पर चढ़ रहा था जिसकी भनक चुनमुन राम को नहीं लगी.
इस बीच मनीषा गुप्त तरीके से अपने मायके में ही अपने प्रेमी राजा के साथ हमेशा मुलाकात करती थी.शादीशुदा महिला को अन्य युवक से बात करते देख कई बार गांव के लोगों ने समझाया भी था, लेकिन मनीषा मानने को तैयार नहीं थी.जानकारी के अनुसार चुनमुन राम की पत्नी मनीषा कुमारी को मोबाइल रखना, खर्च करना और घूमने, फिरने का बड़ा शौक था. चुनमुन राम कमाने के लिए बाहर रहता था, लेकिन मनीषा कुमारी अपनी प्रेमी राजा के साथ खुश रहना चाहती थी.
वहीं,जब चुनमुन राम होली में अपने घर पहुंचा तो उसकी जानकारी मिली कि उसकी पत्नी मायके में रहती है.जब वह ससुराल पहुंचा तो पता लगा कि 11 वर्ष पूर्व शादी होने के बाद भी अपने तीन बच्चों को छोड़कर वह प्रेमी के साथ फरार हो गई है. जब चुनमुन राम को इस बात की जानकारी होते ही युवक सदमे में चला गया.परिजनों और गांववालों के कहने पर चुनमुन राम ने इस मामले को लेकर हरसिद्धि थाने में आवेदन दिया है.लेकिन, हरसिद्धि थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है और पति परेशान मारा मारा फिर रहा है.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
March 16, 2025, 14:05 IST