Last Updated:May 01, 2025, 09:54 IST
Pahalgam Like Terrorist Attack in Chamba: कश्मीर में पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमले का विरोध देशभर में हो रहा है और भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है. ऐसे में हम आपको हिमाचल में 27 साल पहले हुए ऐसे ही ...और पढ़ें

चंबा में 1998 में आतंकी हमला हुआ था.
चंबा. पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमले ने हिमाचल प्रदेश में 27 साल इसी तरह से टैरर अटैक की यादें ताजा कर दी हैं. चंबा में हुए इस आतंकी हमले में 35 हिंदू मजदूरों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में आतंकी छह मजदूरों को बंधक बनाकर ले गए थे और दावा किया जाता है कि केवल मुस्लिम शख्स को छोड़ दिया गया था. हालांकि, बाकियों का आज तक कुछ पता नहीं चला है.
जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त 1998 में चम्बा और कश्मीर की सीमा पर जिले के सतरुंडी कालावन में यह अटैक किया गया था. गांव में रात को हमला किया था. आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने यह अटैक किया था.
बताया जाता है कि चंबा के दुगुर्गम साच पास मार्ग पर सड़क निर्माण में ये मजदूर लगे हुए थे और टेंटों में रहते थे. रहे थे जिन्हें आतंकवादियों ने गोली से भून कर मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही पांच लोगों को बंदी बनाकर भी साथ ले गए.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले की जांच की थी. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस घटना को आतंकवादी हमले के रूप में दर्ज किया था. लंबे समय तक इस इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात रहे थे. न्यूज18 ने चंबा के कुछ लोगों से इस पर बात की. चंबा के स्थानीय लोगों ने बताया कि मिंजर मेले के दौरान कश्मीर से काफी लोग यहां आते हैं और ऐसे में सरकार को सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 1998 में चंबा के कालावन में उग्रवादियों ने नरसंहार किया गया था. कुछ लोगों को अगवा भी किया था.
मौके पर बनाया गया शहीद स्मारक.
मौके पर बनाया गया है शहीद स्मारक
इस हमले के बाद सितंबर 2014 में यहां पर एक शहीद स्मारक बनाया गया है, जिसमें हमले के बारे में जानकारी सांझा की गई है. इसमें बताया गया है कि सतरुंडी में 9 और कालावन में 26 हिंदुओं की हत्या आतंकियों ने की थी. कुल छह लोगों को आतंकियों ने किडनेप किया था, लेकिन एक मुस्लिम को छोड़ दिया था. किडनेप किए गए लोगों में संतराम, दिवान चंद, मान सिंह, शेर सिंह और मीर सिंह का नाम शामिल है और बैराजगढ़ के रहने वाले थे. हालांकि, इनका आज तक कुछ पता नहीं चला है.
अब चंबा में सुरक्षा बढाई गई
चंबा जिला के साथ इंटरेस्ट रेट बैरियर तुनु हड्डी, लंगेरा, खेरी से आंतकियों के घुसने की पूरी आशंका रहती है और इसी वजह से अब पुलिस ने इन सभी चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ा दी है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद चंबा जिला के साथ लगती जम्मू कश्मीर की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और चंबा जिला की तरफ आने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है.
Location :
Chamba,Chamba,Himachal Pradesh