36 आदमी और 170 मोबाइल फोन... केजरीवाल पर ED ने किया सुप्रीम कोर्ट में ये दावा

1 week ago

नई दिल्ली. आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल कर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को वैध ठहराने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.

ईडी ने अपने हलफनामे में कहा कि केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम राहत देने से इनकार करने के बाद ही गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी ने शीर्ष अदालत से कहा कि 9 बार समन जारी करने के बावजूद अरविंद केजरीवाल उनके सामने पेश न होकर पूछताछ से बच रहे थे.

ईडी ने कहा कि घोटाले की अवधि के दौरान 36 व्यक्तियों द्वारा लगभग 170 से ज़्यादा मोबाइल फोन बदले गए और नष्ट कर किये गए.

.

Tags: AAP, Arvind kejriwal, Delhi liquor scam, Enforcement directorate, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 20:43 IST

Read Full Article at Source