Last Updated:March 13, 2025, 10:28 IST
How to Claimed Physical Share : चंडीगढ़ के एक निवासी को घर की सफाई करते समय 37 साल पुराने शेयर हाथ लग गए. फिजिकल फॉर्म में मिले इन शेयरों की कीमत तो महज 300 रुपये है, लेकिन आज इनकी वैल्यू 12 लाख के करीब पहुंच ...और पढ़ें

फिजिकल शेयरों को कैश कराने के लिए डिमैट खाते में डालना पड़ता है.
हाइलाइट्स
चंडीगढ़ निवासी को 37 साल पुराने शेयर मिले.300 रुपये के शेयर की कीमत अब 12 लाख रुपये.शेयर को डिमैट खाते में क्रेडिट कराने की सलाह.नई दिल्ली. कहते हैं किस्मत कभी भी बदल सकती है. चंडीगढ़ के रहने वाले रतन ढिलन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. घर की सफाई करते समय उन्हें कुछ पुराने पेपर मिले, जिसे उनके बाप-दादा ने खरीदा था. वैसे तो इन पेपर पर लिखी कीमत सिर्फ 300 रुपये थी, लेकिन आज इनकी वैल्यू 12 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गई है. उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो नेटिजंस ने उन्हें ताबड़तोड़ सलाह देनी शुरू कर दी.
कार के शौकीन रतन जब घर की सफाई कर रहे थे तो उनके हाथ 1987 में खरीदे गए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर लग गए. वैसे तो यह पेपर के रूप में थे, लेकिन इनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. इस शेयर के असली खरीदार तो अब नहीं हैं, लेकिन उनके वारिस को इसका पूरा पैसा मिलेगा. रतन के पुरखों ने इस शेयर को 10 रुपये के भाव से खरीदा था. इस तरह कुल 30 शेयरों को करीब 300 रुपये में खरीदा गया था. रतन को शेयर बाजार की कोई जानकारी नहीं है. लिहाजा उन्होंने सोशल मीडिया पर इन शेयरों की तस्वीर डालकर पूछा कि क्या किया जाए.
कितनी हो गई इसकी कीमत
रतन के सोशल मीडिया पर राय मांगने के बाद एक यूजर ने लिखा कि रिलायंस में तीन स्टॉक विभाजन और दो बोनस के बाद होल्डिंग 960 शेयरों तक बढ़ गई थी. शेयरों के वर्तमान मूल्य के हिसाब से आज इनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये पहुंच गई है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ओ भाई, लॉटरी लग गई आपकी. इसको रेमैट फॉर्म से डिमैट करवा लो. मदद चाहिए तो बस मुझे डीएम कर देना.’ एक यूजर ने सुझाव दिया, ‘रतन भाई, और अच्छे से घर को छान मारो, क्या पता MRF के भी कुछ शेयर निकल आएं.’
कैसे वापस मिलेगा पैसा
रतन ने सोशल मीडिया पर पूछा कि उन्हें इन शेयरों का पैसा कैसे वापस मिलेगा. इस पर एक यूजर ने लिखा, आपको उन्हें ईमेल करना होगा, साथ में प्रूफ अटैच करना होगा और उनका एक प्रोसेस है जिससे ये आपके डिमैट खाते में क्रेडिट हो जाएंगे. आपको इन शेयरों को वेरिफिकेशन के लिए उनके ऑफिस ले जाना होगा और फिर वे इन्हें डिजिटल रूप से आपके डिमैट में क्रेडिट कर देंगे. इससे पहले आपको एक डिमैट खाता भी खोलना चाहिए, ताकि इन शेयरों को डिजिटल फॉम में बदलने के बाद कैश कराया जा सके.
जब्त तो नहीं हो गए शेयर
रतन के पोस्ट पर सरकार के निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर उनके शेयर एक निश्चित समय तक बिना दावा किए रहे हैं, तो उन्हें IEPF में स्थानांतरित कर दिया गया होगा. प्राधिकरण ने कहा कि आप यह जांच सकते हैं कि क्या ऐसा हुआ है. इसके लिए प्राधिकरण की साइट पर लॉग इन करके नई सर्च सुविधा का उपयोग करना होगा. IEPFA ने उनके फोलियो और संपर्क नंबर मांगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 13, 2025, 10:28 IST