Last Updated:February 27, 2025, 15:43 IST
Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 19 वर्षीय हरदीप सिंह का अपहरण और पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. भाजपा नेता विनय शर्मा ने युवक को जल्द खोजने की मांग की...और पढ़ें

हिमाचल के ऊना जिले में युवक से मारपीट और किडनैपिंग का मामला.
हाइलाइट्स
ऊना में 19 वर्षीय हरदीप सिंह का अपहरण और पिटाई का वीडियो वायरल.पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, जांच जारी.भाजपा नेता विनय शर्मा ने युवक को जल्द खोजने की मांग की.ऊना. 38 सेंकड्स के वीडियो में युवक ना पीटने की गुहान लगाता रहता है. अपने शरीर के जख्म भी दिखा रहा है, जिसने खून बह रहा है. लेकिन युवक उसे थप्पड़ मारने से गुरेज नहीं करता है. मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है. यहां पर एक युवक को पीटने और किडनेप करने की घटना सामने आई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, ऊना जिला मुख्यालय के पास गांव अपर अरनियाला के 19 साल के युवक को अगवा कर बुरी तरह से पीटने और लहूलुहान करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक के अपहरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक युवक के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि यह युवक पिछले चार दिन से लापता है और उसके अपहरण का वीडियो मंगलवार देर रात वायरल हुआ,
वीडियो में दो युवक अपहृत युवक को गाड़ी में मारते-पीटते दिख रहे हैं. युवक के दाहिने कंधे पर तेजधार हथियार से वार कर उसे लहूलुहान किया गया है. मामला सोशल मीडिया में आते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है. भाजपा नेता विनय शर्मा ने पुलिस प्रशासन से जल्द युवक को खोजने की मांग की है.
उधर, युवक की पहचान हरदीप सिंह उर्फ जिया के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह युवक पिछले चार दिन से लापता है. मंगलवार रात सोशल मीडिया पर इस युवक को अगवा कर उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो देखते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सोशल मीडिया पर वायरल 38 सेकंड का यह वीडियो किसी गाड़ी में शूट किया गया है, जिसमें एक सिख युवक सहित दो युवक अपहृत युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियो में अपहृत युवक अपने कंधे पर तेजधार हथियार से हुए जख्म को भी दिखा रहा है. बुधवार को युवक के परिजन थाना पहुंचे, जहां भाजपा नेता विनय शर्मा भी उनके साथ पुलिस अधिकारियों से मिले. विनय शर्मा ने कहा कि चार दिन से युवक का अपहरण हुआ है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनमें से एक वीडियो वायरल करने वाला युवक बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले दोनों युवक अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द अगवा किए गए युवक को खोजकर परिजनों को सौंपा जाए और इस वारदात को अंजाम देने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. वीडियो में पंजाबी में युवक बात कर रहे हैं और पीड़ित पानी भी मांग रहा है. साथ ही एक युवक किसी मामले पर उसे फोन ना करने की बात कह रहा है.
Location :
Una,Himachal Pradesh
First Published :
February 27, 2025, 10:30 IST