4 हफ्तों में सीख जाएंगे English, बोलने में नहीं होगी झिझक, जानिए मास्टर प्लान

6 hours ago

नई दिल्ली (Learn English Speaking). गर्मी की छुट्टियों में क्या करें? अगर आप अभी तक इसी सवाल से जूझ रहे हैं और टाइम पास नहीं हो पा रहा है तो अब अपना सारा फोकस इंग्लिश लर्निंग यानी अंग्रेजी सीखने पर लगा दें. समर वेकेशन में ज्यादातर बच्चे घरों में कैद होते हैं. घर में रहकर अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए यह टाइम बेस्ट है. इसके लिए आपको कोचिंग जाने या महंगा कोर्स जॉइन करने की भी जरूरत नहीं है. सही स्ट्रैटेजी के साथ आप सिर्फ 4 हफ्तों में अंग्रेजी में मास्टरी हासिल कर सकते हैं.

ज्यादातर स्कूलों में 1.5 या 2 महीनों की समर वेकेशन होती है. इसमें स्कूल का होमवर्क खत्म करना होता है, वर्कशॉप अटेंड करनी होती है और आगामी सत्र की तैयारी भी करनी होती है. अगर आप टाइम को सही से मैनेज करें तो अंग्रेजी सीखने के लिए 4 हफ्तों का टाइम मैनेज कर सकते हैं. इसके लिए घर से निकलने या महंगी फीस जमा करने की भी कोई जरूरत नहीं है (English Learning at Home). जानिए समर वेकेशन में घर बैठे अंग्रेजी भाषा कैसे सीखें.

घर बैठे अंग्रेजी कैसे सीखें?

अब स्कूल स्टेट बोर्ड के हों या सीबीएसई, आईसीएसई के, सभी में अंग्रेजी को विषय के तौर पर जरूर पढ़ाया जाता है. कुछ बच्चे अंग्रेजी भाषा समझना, पढ़ना और लिखना तो जानते हैं, लेकिन उन्हें इसे बोलने में झिझक होती है. जानिए कुछ खास टिप्स, जिनसे आप सिर्फ 1 महीने में इंग्लिश स्पीकिंग स्किल को मजबूत कर सकते हैं.

हर दिन करें अभ्यास

1- समय निर्धारित करें: रोजाना 30-60 मिनट अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस करें.
2- आत्म-संवाद (Self-Talk): रोजमर्रा की गतिविधियों (जैसे खाना बनाना, नहाना) के बारे में अंग्रेजी में सोचें और बोलें. उदाहरण: “I am brushing my teeth now.”
3- शीशे के सामने बोलें: खुद से अंग्रेजी में बात करें, जैसे अपनी दिनचर्या या भविष्य की योजनाएं बताएं.

काम आएंगे ऑनलाइन रिसोर्सेस

1- Duolingo या HelloTalk: बुनियादी अंग्रेजी और इंडियन स्पीकर्स के साथ चैट.
2- Elsa Speak या Speechling: उच्चारण (pronunciation) सुधारने के लिए.
3- Cambly या Italki: देशी वक्ताओं के साथ लाइव बातचीत (पेड, लेकिन प्रभावी).

यूट्यूब चैनल:
‘English Addict with Mr Steve’ या ‘English with Lucy’ जैसे चैनल रोजमर्रा के वाक्य और उच्चारण सिखाते हैं. रोजाना 10-15 मिनट का एक वीडियो देखें और सुने गए वाक्यों को दोहराएं. आप इससे जुड़े पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं.

फुल एंटरटेनमेंट के साथ सीखें अंग्रेजी

1- फिल्में/सीरीज: अंग्रेजी फिल्में या वेब सीरीज अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ देखें और उनके डायलॉग दोहराएं.

2- गीत: अंग्रेजी गाने सुनें, उनके बोल (lyrics) पढ़ें, और उन्हें गाएं.

3- गेम्स: अंग्रेजी में ऑनलाइन गेम्स (जैसे Wordle, Scrabble) खेलें या भाषा सीखने वाले ऐप्स पर क्विज खेलें.

यह भी पढ़ें- 10 दिनों में बोलने लगेंगे अंग्रेजी, रट लें 10 वाक्य, हर दिन करें इस्तेमाल

जरूरी है बोलने की प्रैक्टिस

अपने दोस्तों या परिजनों के साथ अंग्रेजी में बातचीत करें. अगर कोई साथी नहीं है तो Tandem या HelloTalk जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे पर इंडियन स्पीकर्स के साथ जुड़ें. रोजमर्रा की स्थितियों (जैसे रेस्तरां में ऑर्डर देना, टिकट बुक करना) का अंग्रेजी में अभ्यास करें. उदाहरण: ‘Can I have a table for two, please?’ आप चाहें तो फेसबुक या व्हॉट्सएप पर अंग्रेजी बोलने वाले ग्रुप्स जॉइन कर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं.

कॉन्फिडेंस पर करें फोकस

1- रोजाना 5-10 नए शब्द सीखें: एक नोटबुक में शब्द, उनका अर्थ और वाक्य में उपयोग लिखें. उदाहरण: ‘Excited – उत्साहित – I’m excited about my vacation.’

2- सामान्य वाक्यांश: रोजमर्रा के वाक्यांश (phrases) जैसे ‘How’s it going?’, ‘I’m not sure’, ‘Can you repeat that?’ का इस्तेमाल करना सीखें.

3- रिकॉर्डिंग: अपनी आवाज रिकॉर्ड करके उसे सुनें. इससे आपका उच्चारण सुधरेगा और कॉन्फिडेंस भी बेहतर होगा.

यह भी पढ़ें- बच्चे के स्कूल जाना है और अंग्रेजी नहीं आती? बातचीत में काम आएंगे ये Tips

गलतियों से न डरें

गलतियां करना सीखने का हिस्सा है. आत्मविश्वास के साथ बोलें, भले ही उच्चारण या व्याकरण में छोटी-मोटी गलतियां हों. गलतियों को सुधारने के लिए टीचर्स, दोस्तों या ऑनलाइन टूल्स (जैसे Grammarly) से फीडबैक ले सकते हैं. छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं, जैसे ‘इस हफ्ते 10 नए वाक्य बोलना’ या ‘5 मिनट की बातचीत करना’. अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक करें और छोटी सफलताओं का जश्न मनाएं. इससे आपको कुछ नया सीखने में मदद मिलेगी.

इंग्लिश सीखने के लिए वीकली प्लान

हफ्ता 1: बेसिक वाक्य और शब्दावली सीखें.
हफ्ता 2: उच्चारण पर काम करें और छोटी बातचीत का अभ्यास करें.
हफ्ता 3: फिल्में/पॉडकास्ट से बोलने की प्रैक्टिस करें.
हफ्ता 4: लंबी बातचीत करें, रिकॉर्डिंग्स सुनें और आत्मविश्वास बढ़ाएं.

यह भी पढ़ें- इंटरव्यू देने जाना है और English नहीं आती? याद कर लें 20 वाक्य, मिल जाएगी जॉब

Read Full Article at Source