40 मील दूर सुनी गई धमाके की आवाज, जब इस बम बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, कितने हताहत?

15 hours ago

Blast in US Explosive Factory: अमेरिका के टेन्नेसी (Tennessee) स्टेट के रूरल एयरिया में उस वक्त खलबली मच गई जब वहां की एक बम बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में कम से कम 18 लोग लापता हो गए हैं, साथ ही एक के मौत की आशंका है. इस धमाके में वहां मौजूद कार और मेटल के टुकड़े तबाह हो गए. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 40 मील दूर तक सुनाई दी.

दिल दहला देने वाली घटना
हम्फ्रीज काउंटी (Humphreys County) के शेरिफ क्रिस डेविस (Chris Davis) ने सेना के लिए विस्फोटकों की सप्लाई और रिसर्च करने वाली कंपनी एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स में हुए ब्लास्ट साइट के बारे में कहा, "ये खत्म हो गया है." उन्होंने कहा कि ये अब तक देखे गए सबसे भयावह सीन में से एक था और खास तौर से दिल दहला देने वाला था क्योंकि वो इस हादसे से जुड़े 3 परिवारों को जानते हैं.

कब हुआ ब्लास्ट?
डेविस ने कहा कि कई लोग मारे गए, लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि कितने लोग मारे गए, और लापता 18 लोगों को "आत्मा" बताया क्योंकि अधिकारी अभी भी उनके परिवारों से बात कर रहे थे. अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि 19 लोग लापता हैं, लेकिन हम्फ्रीज काउंटी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने शुक्रवार रात उस नंबर को अपडेट किया जब उन्होंने बताया कि मौका-ए-वारदात पर मौजूद एक शख्स अपने घर पर सुरक्षित पाया गया. डेविस ने कहा कि विस्फोट सुबह तकरीबन 7:45 बजे हुआ.

Add Zee News as a Preferred Source

पहाड़ों से निकलता दिखा धुआं
हवाई फुटेज में कंपनी के पहाड़ी लोकेशन से सुलगता और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा था. उन्होंने बताया कि मलबा कम से कम आधे मील के क्षेत्र में बिखरा हुआ था और 15 मील (24 किलोमीटर) से भी ज्यादा दूर के लोगों ने विस्फोट महसूस किया. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, वो नैशविले (Nashville) से तकरीबन 60 मील (97 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में बक्सनॉर्ट (Bucksnort) एरिया में जंगली पहाड़ियों पर फैले 8 इमारतों वाले कारखाने में विस्फोटक और गोला-बारूद का प्रॉसेस करती है.

विस्फोट के कारणों का पता नहीं
ये तुरंत पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट के वक्त प्लांट में कितने लोग काम करते थे या कितने लोग वहां मौजूद थे. डेविस ने कहा कि जांचकर्ता ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हुआ था और वे ये नहीं बता सकते कि विस्फोट का कारण क्या था. हिकमैन काउंटी के एडवांस्ड ईएमटी डेविड स्टीवर्ट (David Stewart) ने बताया कि लगातार हो रहे विस्फोटों के कारण आपातकालीन दल शुरू में प्लांट में दाखिल नहीं हो पा रहे थे.

नींद से अचानक जागे लोग
धमाके ने वहां के स्थानीय निवासी जेंट्री स्टोवर (Gentry Stover) की नींद उड़ा दी. उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया, "मुझे लगा कि घर ढह गया है और मैं भी उसके अंदर दब गया हूं, मैं ब्लास्ट साइट के बहुत पास रहता हूं और जागने के तकरीबन 30 सेकंड बाद मुझे अहसास हुआ कि ऐसा ही हुआ होगा."

(इनपुट-एपी)

Read Full Article at Source