Last Updated:August 16, 2025, 07:51 IST
Cheapest Courses in India: बीटेक, बीबीए, एमबीबीएस जैसे कोर्स की फीस ज्यादा होने की वजह से कई स्टूडेंट्स 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं या डिप्लोमा कोर्स करते हैं. अगर आपके या आपके किसी जानने वाले की पढ़ाई भी ...और पढ़ें

नई दिल्ली (Cheapest Courses in India). क्या आपको लगता है कि अच्छी शिक्षा पाने के लिए हमेशा मोटी फीस और बड़े कॉलेजों में दाखिला लेना ही जरूरी है? लेकिन असल में ऐसा नहीं है. अब सीखने का तरीका बदल चुका है. इन दिनों कई ऐसे कोर्स उपलब्ध हैं, जो न केवल बहुत सस्ते हैं बल्कि तुरंत काम आने वाले भी हैं. ये कोर्स करने के लिए आपको भारी-भरकम किताबों या लंबे-चौड़े सिलेबस से नहीं गुजरना पड़ता. कुछ ही हफ्तों में आप एक नई स्किल सीखकर उसे नौकरी या अपने खुद के काम में इस्तेमाल कर सकते हैं.
लाखों युवाओं के पास बड़ा बजट नहीं होता है. वहां ये सस्ते कोर्स उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स ने शिक्षा को हर किसी की पहुंच में ला दिया है. अब गांव का बच्चा भी कम फीस में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकता है, गृहिणी घर बैठे सिलाई या डिजाइनिंग कोर्स कर सकती है और कोई भी बेरोजगार युवा बेसिक कंप्यूटर या अकाउंटिंग सीखकर तुरंत नौकरी के अवसर पा सकता है. सस्ते कोर्स सिर्फ पढ़ाई का विकल्प नहीं, बल्कि जिंदगी बदलने का साधन भी हैं. जानिए, 5 सबसे सस्ते कोर्स.
देश के 5 सबसे सस्ते कोर्स
स्किल-बेस्ड छोटे कोर्स न केवल आपकी जेब पर हल्के होते हैं, बल्कि करियर को नई दिशा भी देते हैं. इन कोर्स को कम समय में पूरा करके नौकरी या फ्रीलांसिंग के अवसर तुरंत मिल सकते हैं.
1. डिजिटल मार्केटिंग बेसिक कोर्स
डिजिटल मार्केटिंग हर बिजनेस की जरूरत है. सिर्फ 500 से 1000 रुपये तक के शुरुआती कोर्स आपको SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग और ईमेल कैंपेन की बेसिक जानकारी दे सकते हैं. ये कोर्स छोटे बिजनेस शुरू करने वालों और फ्रीलांसिंग की चाह रखने वालों के लिए बेस्ट हैं.
2. ग्राफिक डिजाइनिंग शॉर्ट कोर्स
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मात्र 800-1500 रुपये में बेसिक ग्राफिक डिजाइनिंग सीखी जा सकती है. इसमें Photoshop, Canva और Illustrator जैसे टूल्स का परिचय दिया जाता है. यह स्किल सोशल मीडिया, विज्ञापन और कंटेंट क्रिएशन में खूब काम आती है.
3. टैली और बेसिक अकाउंटिंग
जिन युवाओं की अकाउंटिंग या बिजनेस मैनेजमेंट में रुचि है, उनके लिए टैली का कोर्स काफी लोकप्रिय और सस्ता है. इसकी फीस 1500 से 3000 रुपये तक होती है. इसे पूरा करने के बाद छोटे-बड़े व्यापारियों और अकाउंटिंग फर्म्स में नौकरी के अवसर मिलते हैं.
4. बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC/CCC)
आज के समय में कंप्यूटर चलाना हर किसी के लिए जरूरी है. सरकार और निजी संस्थान BCC और CCC जैसे कोर्स मात्र 1000 से 2000 रुपये में उपलब्ध कराते हैं. इसमें MS Office, इंटरनेट और ई-मेल जैसे जरूरी टूल्स की ट्रेनिंग दी जाती है.
5. सिलाई और फैशन डिजाइनिंग कोर्स
महिलाओं और गृहिणियों के लिए सिलाई-कढ़ाई से जुड़े कोर्स बहुत किफायती हैं. इनकी फीस 500 से 2000 रुपये के बीच होती है. इसके बाद महिलाएं घर से ही कपड़ों की डिजाइनिंग और सिलाई का काम शुरू कर सकती हैं.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 16, 2025, 07:51 IST