Last Updated:August 05, 2025, 10:42 IST
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री देसाई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री बालासाहेब देसाई के पोते हैं. जो इसी बंगले में रहते थे. रविवार को जब देसाई और उनकी मां उसी बंगले में वापस आए, तो वे भावुक हो गए. ...और पढ़ें

मुंबई. सरकारी बंगाला किसी एक शख्स का नहीं होता है. इनमें कई परिवारों की यादें जुड़ी होती हैं. सरकारी बंगलों में नेता, मंत्री और सरकारी अधिकारियों के परिवार आते हैं, सर्विस करते हैं और चले जाते हैं. मगर, यादें हमेशा के लिए जुड़ी हुई रहती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के टूरिज्म मिनिस्टर और शिवसेना (शिंदे गुट) शंभूराज देसाई के साथ. बीते रविवार महाराष्ट्र सरकार ने उनको सरकारी बंगला आवंटित हुआ था. इस बंगले को देखते ही वह भावुक हो गए. दरअसल, ये वहीं बंगला था, जहां उनका जन्म हुआ था, जहां उनकी बचपन की जुड़ी हुईं थी.
दरअसल, रविवार को महाराष्ट्र सरकार ने देसाई को सरकारी बंगला आवंटित किया था. जब वह अपने आधिकारिक आवास, मेघदूत बंगले में रहने आए, तो यह न केवल उनके लिए, बल्कि उनके परिवार के लिए भी एक तरह से घर वापसी जैसा था. वह बंगला देखते हुए भावुक हो गए. दरअसल, उनका जन्म इसी बंगले में हुआ था. उन्होंने अपना बचपन भी वहीं बिताया था.
इस बंगले में गुजरा बचपन
बता दें कि टूरिज्म मंत्री देसाई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री बालासाहेब देसाई के पोते हैं. उनका कार्यकाल सन् 1968 के दौरान रहा था. इस कार्यकाल के दौरान उनके दादा भी इसी ‘मेघदूत‘ बंगले में रहते थे. रविवार को जब देसाई और उनकी मां उसी बंगले में वापस आए, तो वे भावुक हो गए.
CM से स्पेशल मांग की थी
देसाई ने कहा, ‘यह बंगला 1965 में मेरी मां के विवाह के बाद उनके ‘गृह प्रवेश’ का साक्षी बना था. मेरा जन्म यहीं हुआ था. मैंने अपना बचपन (इसी बंगले में) बिताया था. यहां फिर से रहना हमारे लिए एक भावुक क्षण है.‘ देसाई ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मेघदूत बंगला आवंटित करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर ध्यान दिया और उन्हें यह बंगला आवंटित किया.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
August 05, 2025, 10:42 IST