₹5000 रोज दो, तभी साथ रहूंगी! पत्नी की इंजीनियर पति से अनोखी डिमांड

17 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 16:51 IST

बेंगलुरु से एक बड़ा अजीबोगरीब केस सामने आया है. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी साथ रहने के लिए रोज 5,000 रुपये की डिमांड करती है.

₹5000 रोज दो, तभी साथ रहूंगी! पत्नी की इंजीनियर पति से अनोखी डिमांड

सांकेतिक तस्वीर (AI)

हाइलाइट्स

पत्नी ने रोज ₹5000 की मांग की, इंजीनियर का आरोप.पत्नी ने जैविक बच्चे पैदा करने से इनकार किया, पति का दावा.श्रीकांत ने पत्नी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया.

बेंगलुरु: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. श्रीकांत नाम के इस शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने दावा किया कि उसकी पत्नी उसके साथ रहने के लिए रोज़ ₹5,000 की मांग कर रही है. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी जैविक बच्चे पैदा करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि इससे उसकी “ब्यूटी खराब हो जाएगी”. वह केवल बच्चों को गोद लेना चाहती है.

पुलिस ने कहा कि शिकायत में जिक्र नहीं!

श्रीकांत ने व्‍यालिकवल पुलिस थाने में शिकायत दी थी, जिसे बाद में सदाशिवनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसकी शिकायत में ₹5,000 प्रतिदिन की मांग का जिक्र नहीं किया गया था. श्रीकांत के अनुसार, 2022 में शादी के बाद से ही उसकी पत्नी उसके साथ ठीक से नहीं रही. उसने दावा किया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी और उसके माता-पिता उससे पैसे के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

कैसे परेशान करती थी पत्नी?

श्रीकांत का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान उसकी पत्नी बार-बार झगड़ा करती थी, वीडियो कॉल्स के दौरान डांस करती थी, तेज़ म्यूजिक बजाती थी और उसका काम बाधित करती थी. उसने आरोप लगाया कि जब उसने तलाक मांगा तो उसकी पत्नी ने ₹45 लाख की मांग की. श्रीकांत ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उससे अलग होने की कोशिश की, तो वह आत्महत्या की धमकी देते हुए एक सुसाइड नोट लिखेगी.

इस बीच, श्रीकांत ने अपनी पत्नी के साथ बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी जारी की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में पत्नी को ₹5,000 प्रतिदिन मांगते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, श्रीकांत की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

March 20, 2025, 16:50 IST

homenation

₹5000 रोज दो, तभी साथ रहूंगी! पत्नी की इंजीनियर पति से अनोखी डिमांड

Read Full Article at Source