Last Updated:July 26, 2025, 13:57 IST
SBI PO Admit Card 2025: भारतीय स्टेट बैंक की प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में होगी. एसबीआई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

हाइलाइट्स
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा अगस्त में होगी.एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड sbi.co.in पर उपलब्ध हैं.एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने पर परीक्षा से पहले सुधरवा लें.नई दिल्ली (SBI PO Prelims Admit Card 2025). भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई भर्ती प्रक्रिया 2025 के तहत पीओ के कुल 541 पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2025 में होगी. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के पात्र माने जाएंगे.
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 में परीक्षा केंद्र, तारीख और समय जैसी जरूरी डिटेल्स दी गई हैं. इसलिए उम्मीदवारों को इसे जल्द डाउनलोड करने और चेक करने की सलाह दी जाती है. एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड 2025 में कोई भी गलती होने पर उसे परीक्षा से पहले ठीक करवा लें. SBI PO परीक्षा बैंकिंग क्षेत्र की सबसे प्रमुख परीक्षाओं में शामिल है. एसबीआई पीओ परीक्षा तीन चरणों- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है.
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षाएं 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत पीओ के कुल 541 पदों को भरा जाएगा. इनमें 500 रेगुलर और 41 बैकलॉग पद शामिल हैं.
एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के तौर पर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
1- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करके होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन में ‘SBI PO Prelims Admit Card 2025′ लिंक पर क्लिक करें. यह लिंक आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर ले जाएगा.
2- एंटर करें लॉगिन क्रेडेंशियल्स: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स एंटर करें. अगर आप लॉगिन डिटेल्स भूल गए हैं तो ‘Forgot Password’ विकल्प का इस्तेमाल करें. सही जानकारी दर्ज करने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें.
3- एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट: लॉगिन करने के बाद एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले होगा. इसे डाउनलोड करके नाम, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय जैसी डिटेल्स चेक कर लें. कोई गलती होने पर तुरंत SBI हेल्पडेस्क से संपर्क करें. इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
4- आवश्यक दस्तावेज: एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा 2025 के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर ID) ले जाना अनिवार्य है. इसके बिना परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. हाल में क्लिक की हुई पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लेकर जाएं.
एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
प्रीलिम्स पैटर्न समझें: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स में 100 प्रश्न (अंग्रेजी: 30, quantitative aptitude: 35, रीजनिंग: 35) पूछे जाते हैं. इसके लिए 1 घंटा मिलता है. हर सेक्शन के लिए टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस करें.
मॉक टेस्ट: ऑनलाइन मॉक टेस्ट के जरिए नियमित अभ्यास करें. पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें.
करेंट अफेयर्स: एसबीआई पीओ मेंस के लिए अभी से करेंट अफेयर्स (बैंकिंग, अर्थव्यवस्था) पढ़ें. द हिंदू और मासिक पत्रिकाएं उपयोगी हैं.
रीजनिंग और गणित: पजल्स, डेटा इंटरप्रिटेशन और अंकगणित पर ध्यान दें. R.S. Aggarwal और Arihant की किताबें मददगार हैं.
अंग्रेजी: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर और वोकैबुलरी पर काम करें. Wren & Martin और दैनिक अखबार पढ़ें.
स्वास्थ्य: नियमित नींद और व्यायाम के साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट करें.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें